UP Politics : अरे...छोड़ो आप क्या जया बच्चन मतलब! बसपा सुप्रीमो मायावती ने झुंझलाकर यूं दिया जवाब

अरे...छोड़ो आप क्या जया बच्चन मतलब! बसपा सुप्रीमो मायावती ने झुंझलाकर यूं दिया जवाब
UPT | बसपा प्रमुख मायावती।

Aug 11, 2024 14:18

बसपा सुप्रीमो ने कहा, अरे...छोड़ों आप क्या जया बच्चन मतलब! इतना इंपोर्टेंट मामला है‚ देश के करोड़ों एससी-एसटी वर्गों के हितों का मामला हैं। आप ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं।

Aug 11, 2024 14:18

Lucknow News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावाती ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर सवाल उठाए। इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात पूरी करने के बाद जब वह उठने लगीं तो एक पत्रकार ने उनसे सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के प्रकरण को लेकर सवाल पूछा, इस पर मायावती ने झल्लाते हुए अपनी प्रति​क्रिया दी।

ध्यान डायवर्ट करने का लगाया आरोप
बसपा सुप्रीमो ने कहा, अरे...छोड़ों आप क्या जया बच्चन मतलब! इतना इंपोर्टेंट मामला है‚ देश के करोड़ों एससी-एसटी वर्गों के हितों का मामला हैं। आप ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं। इसके बाद मायावती ने कहा कि ऐसी बातें कर रहें हैं तो आप उनसे ही पूछो जाके। इसके बाद मायावती ने सभी मीडियाकर्मियों से जलपान करने को कहा, साथ ही पिछली बार इसकी व्यवस्था नहीं होने पर माफी मांगी। 
अपना लिखा हुआ बयान ही पढ़ती हैं बसपा सुप्रीमो
बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमेशा लिखा हुआ वक्तव्य पढ़ती हैं। उनका कहना है कि इससे जिन बातों पर वह बात करना चाहती हैं, उसी पर फोकस होता है। कुछ वर्ष पूर्व सपा और बसपा के गठबंधन के दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मायावती की संगत में इसी तरह अपना बयान पढ़ते नजर आए थे। मायावती आमतौर पर अपनी बात कहने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठ जाती हैं और सवालों का जवाब बेहद कम ही देती हैं। इस बार भी उनकी यही कोशिश दिखी, इसलिए उन्होंने जया बच्चन पर जवाब नहीं दिया। हालांकि इससे पहले वह जया बच्चन पर टिप्पणी का समर्थन कर चुकी हैं। 

जया बच्चन को लेकर 2018 में कर चुकी हैं टिप्पणी
साल 2018 में भाजपा से तत्कालीन राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को नाचने वाली कह दिया था। इस पर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। तब मायावती ने कहा कि नरेश अग्रवाल को अपने निंदनीय कृत्य के लिए तुरंत अपनी गलती मानना चाहिए। अपना बयान जारी करते हुए मायावती ने कहाकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह की महिला विरोधी टिप्पणी देश को शर्मिंदा करने वाली है। भाजपा नेतृत्व को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए। पिछले अनुभवों के आधार पर यह लगता है कि भाजपा नेतृत्व महिला विरोधी मानसिकता रखने वालों के प्रति गंभीर नहीं है जितना उसे होना चाहिये।

जया बच्चन पर नरेश अग्रवाल की टिप्पणी को बताया था अति निंदनीय
मायावती ने कहा कि जया बच्चन एक सम्मानित नाम है और वह एक सम्मानित परिवार का प्रतिनिधित्व करती हैं। फिल्म जगत में उनके परिवार का बड़ा योगदान है। वह सांसद भी हैं। उनके विरुद्ध नरेश अग्रवाल की विवादित टिप्पणी अति निंदनीय है। बसपा नरेश अग्रवार के बयान का कड़े शब्दों में निंदा करती है। चूंकि भाजपा देश की सत्ताधारी पार्टी है, तो ऐसी अपमानजनक टिप्पणी को वह किस रूप में लेती है, यह देश देख रहा है। इस प्रकरण पर चौतरफा हमला होने पर नरेश अग्रवाल ने मामले में माफी तो नहीं मांगी, लेकिन यह कहते हुए अपना पलड़ा जरूर झाड़ लिया कि यदि किसी की भावना आहत हुई है, तो मुझे इस पर खेद है। 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें