सीबीआई की कार्रवाई से रेलवे के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी इस मामले पर बोलने से बचते दिखे। टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक से जुड़ी सामग्री खरीद प्रक्रिया की जांच की और अन्य पत्रावलियां भी अपने कब्जे में ले लीं।
Lucknow News : रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे 50 हजार रुपये
Nov 13, 2024 16:05
Nov 13, 2024 16:05
ट्रैक डिपो में हुई कार्रवाई
सीबीआई की टीम करीब 11:45 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर के निकट स्थित उपमंडलीय रेलवे अस्पताल के पास पहुंची। इसके बाद टीम ट्रैक डिपो में घुस गई और जाल बिछाकर इंजीनियर मिश्रा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से लोडिंग और अनलोडिंग के नाम पर रकम की मांग की थी।
छापे से मचा रेलवे में हड़कंप
सीबीआई की कार्रवाई से रेलवे के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी इस मामले पर बोलने से बचते दिखे। टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक से जुड़ी सामग्री खरीद प्रक्रिया की जांच की और अन्य पत्रावलियां भी अपने कब्जे में ले लीं।
पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा ने पूछताछ के दौरान सीबीआई के सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं दिए। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने खरीद प्रक्रिया से जुड़ी ट्रैक जांच मशीन को भी जब्त कर लिया। दो घंटे से अधिक समय तक चली इस कार्रवाई के दौरान पूरे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय यह छापा बन गया। वहीं अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से बचते रहे।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें