अविनाश ताम्बे पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और विभिन्न फर्मों के साथ आपराधिक साजिश का भी हिस्सा रहे। सीबीआई की जांच के दौरान उनके खिलाफ आरोप सही पाए गए, इसके आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है।
Lucknow News : सीबीआई ने सीएसआईआर के सेक्शन ऑफिसर समेत चार फर्मों पर एफआईआर की दर्ज, जानें मामला
Jul 26, 2024 11:44
Jul 26, 2024 11:44
पद का दुरुपयोग और साजिश का हिस्सा रहने का आरोप
अविनाश ताम्बे पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और विभिन्न फर्मों के साथ आपराधिक साजिश का भी हिस्सा रहे। सीबीआई की जांच के दौरान उनके खिलाफ आरोप सही पाए गए, इसके आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है।
नागपुर के रहने वाले हैं आरोपी अफसर
बताया जा रहा है इन चारों फर्म का ताल्लुक लखनऊ से हैं। इन पर अधिक दरों पर विभिन्न सामानों की आपूर्ति करने का आरोप है। अविनाश ताम्बे मूल रूप से महराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सेक्शन अफसर के पद पर तैनात हैं।
लखनऊ की हैं चारों फर्म
सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने ताम्बे के अलावा रजनीखंड शारदानगर लखनऊ की मेसर्स आरएनए टेक्नालॉजी, विवेक खंड गोमती नगर की मेमर्स एनडी इंटरप्राइजेज, वृंदावन कॉलोनी लखनऊ की मेसर्स विजन डायग्नोस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा बाबूगंज लखनऊ की मेसर्स शिप्रा साइंटिफिक को आरोपी बनाया गया है।
साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
यह मुकदमा सीएसआईआर के मुख्य सतर्कता अधिकारी रूप किशोर की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा सात, आठ, नौ व 10 के अलावा आईपीसी की धारा-120 बी के तहत दर्ज किया है। मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी को सौंपी गई है। सीबीआई अफसरों ने मामले की गहराई से जांच करने और सभी साक्ष्यों की समीक्षा के बाद उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें