Lucknow News : बड़े इमामबाड़े में नाच गाने की रील से भड़के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, बताया साजिश

बड़े इमामबाड़े में नाच गाने की रील से भड़के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, बताया साजिश
UPT | शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी

Sep 26, 2024 17:30

उत्तर प्रदेश टाइम्स से बात करते हुए यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि हम इस सिलसिले में गृह विभाग से भी गुजारिश करते हैं कि लगातार आ रहे अश्लील वीडियो किसी तरह की बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकते हैं।

Sep 26, 2024 17:30

Lucknow News : नवाबों की नगरी लखनऊ में कई ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों के लिए घूमने की पहली पसंद हैं। देश विदेश से पर्यटक यहां धरोहरों को निहारने आते हैं। हालांकि रील और शॉर्ट्स के जमाने में सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने वालों के लिए भी यह पसंदीदा जगह बन गई हैं। पर्यटक स्थल के साथ शिया समुदाय के लिए यह इमामबाड़े और इबादतगाहों की भी जगह हैं। ऐसे में नाच गानों के वायरल वीडियो से शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी भड़क उठे हैं।

हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदारों पर फूटा गुस्सा
चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि हर कुछ दिन पर हुसैनाबाद स्थित बड़े इमामबाड़ा (आसिफी इमामबाड़ा) परिसर से सोशल मीडिया पर आ रहे अश्लील डांस वीडियो से पूरी दुनिया में शिया मुसलमानों की भावनायें आहत हो रही हैं। कई बार की गई शिकायतों के बाद भी हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही है। अगर इन इबादतगाहों, जो की आस्था का प्रतीक हैं, उनकी इस्मत की रखवाली नहीं कर सकते हैं तो उनको कोई हक नहीं बनता उसकी जिम्मेदारी ओढ़ने का, वहां से तनख्वाह उठाने का। अली जैदी ने कहा कि तत्काल रूप से 'हुसैनाबाद ट्रस्ट डीड' (मरहूम बादशाह अवध, मोहम्मद अली शाह की वसीयत) के अनुसार कानूनी रास्ते से उसका प्रबंध हस्तांतरित करे।



बड़ी साजिश की तरफ किया इशारा
उत्तर प्रदेश टाइम्स से बात करते हुए यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि हम इस सिलसिले में गृह विभाग से भी गुजारिश करते हैं कि लगातार आ रहे अश्लील वीडियो किसी तरह की बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकते हैं। इस परिसर में इमामबाड़े के अलावा शाही मस्जिद आसिफी भी स्थित है, हो सकता है यह सब असामाजिक तत्वों द्वारा किसी बड़ी साजिश रचने के लिए सुनोयोजित तरीके से कराया जा रहा हो, इसका संज्ञान ले और इसकी जांच होनी चाहिए। हमें प्रदेश के मुखिया जो की खुद एक धर्मगुरु हैं, महाराज योगी आदित्यनाथ से धार्मिक जगहों के संरक्षण की पूरी उम्मीद है। आज उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त और न्याय की धरती बनाने का श्रेय केवल उन्हीं को जाता है।

Also Read

नौकर ने लॉकर में रखे असली जेवर चुराकर रखे नकली गहने, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को ऐसे हुआ शक, एफआईआर

23 Nov 2024 10:06 AM

लखनऊ Lucknow Crime : नौकर ने लॉकर में रखे असली जेवर चुराकर रखे नकली गहने, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को ऐसे हुआ शक, एफआईआर

संघमित्रा मौर्य ने बताया कि इस बीच अब जब वह शादी में जाने के लिए अलमारी से साड़ी निकाल रही थीं, तब लॉकर में रखे जेवर की बनावट और रंग-रूप में अंतर दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत जेवर सुनार को दिखाए। सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं। और पढ़ें