छठ पूजा के मद्देनजर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एडीजी रेलवे प्रकाश डी सहित तमाम अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के जरिए भी जांच की गई।
Chhath Puja 2024 : यूपी में घाटों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिस-गोताखोर तैनात, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
Nov 04, 2024 18:48
Nov 04, 2024 18:48
सादे कपड़ों में महिला पुलिस बल की तैनाती
छठ पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, डीजीपी ने महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात करने को कहा है। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि वे बिना किसी भय के पूजा स्थल पर आ सकें।
घाटों पर गोताखोरों और दमकल की तैनाती
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि घाटों पर गोताखोरों की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे किसी आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। साथ ही, प्रमुख घाटों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पटाखों के कारण आग लगने जैसी स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
रेलवे और बस स्टेशनों पर बढ़ी सतर्कता
छठ पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी ने इन स्थानों पर अतिरिक्त गश्त और पैदल गश्त करने का निर्देश दिया है। भीड़ को व्यवस्थित रखने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पहले से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी
डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं। किसी भी तरह की आपत्तिजनक या झूठी पोस्ट को तुरंत हटाने और पोस्ट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए साइबर सुरक्षा टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।
एंटी रोमियो स्क्वाड का सहयोग
महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती भी की जाएगी। यह कदम खासकर उन स्थानों पर प्रभावी रहेगा जहां महिलाओं की अधिकता होती है, जैसे घाट और पूजा स्थल।
छठ पर्व के लिए एलआईयू को अलर्ट
डीजीपी ने एलआईयू को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि पर नजर रखने और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर एडीजी रेलवे के नेतृत्व में चेकिंग अभियान
छठ पूजा के मद्देनजर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एडीजी रेलवे प्रकाश डी सहित तमाम अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के जरिए भी जांच की गई।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें