चिनहट इलाके में बृहस्पतिवार को सिल्वर अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में आग लग गई। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था।
Lucknow News : सिल्वर अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में लगी आग, लाखों का सामान जला
Dec 26, 2024 15:01
Dec 26, 2024 15:01
छठे फ्लोर पर फ्लैट में लगी थी आग
गोमती नगर एफएसओ ने बताया कि सुबह 11:39 बजे चिनहट में क्राउन माल के पास सिल्वर अपार्टमेन्ट में छठे फ्लोर पर फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। वह तत्काल फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों के साथ रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर देखा कि आग सिल्वर अपार्टमेंट बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 609 में लगी थी। अपार्टमेंट के लोगों ने बिल्डिंग के फायर उपकरणों के जरिए आग को पूरी तरह से बुझा दिया था।
किराए पर दिया था फ्लैट
एफएसओ के मुताबिक, फ्लैट बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले पंकज निमानी का है। उसमें अयोध्या निवासी मोहित तिवारी किराये पर रहते हैं। जोकि पिछले तीन दिनों से लखनऊ से बाहर गये हुये हैं। आग से डाइनिंग रूम में रखा सोफा, टीवी, एसी, मेज आदि सामान जल गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Also Read
27 Dec 2024 11:01 AM
योगी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, "मैं 2004 से लगभग तीन साल तक डॉ. सिंह का मुख्य बॉडीगार्ड रहा। और पढ़ें