उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सौरिख क्षेत्र के खड़िनी गांव में कोचिंग में एक शिक्षक द्वारा 5 वर्षीय मासूम छात्रा...
Kannauj News : कोचिंग टीचर ने मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा, बचने के लिए बेड के नीचे छिपी तो....
Nov 27, 2024 00:59
Nov 27, 2024 00:59
बच्ची की पीठ पर बरसाए डंडे
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के नसीरपुर का रहने वाला ज्ञानेंद्र खड़िनी में मामा के मकान में कोचिंग संचालित करता है। वह क्षेत्र के नगला तोरन गांव में रहता है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किसी ने कोचिंग में कक्षा दो की छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि ज्ञानेंद्र एक बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीट रहा है। बच्ची की पीठ पर उसने डंडे भी बरसाए। छात्रा डर के मारे वह बेड के नीचे छिप गई तो शिक्षक दूसरे बच्चे से उसे खिंचवाकर बाहर निकालने को कहता है। बच्चा उसे खींचकर बाहर निकालता है। शिक्षक फिर बच्ची की पिटाई करना शुरू कर देता है। इस दौरान कोई पूरी घटना का वीडियो बना रहा होता है। वीडियो बनने के बाद शिक्षक मोबाइल अपने हाथ में ले लेता है।
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में साइबर ठगी का पर्दाफाश : ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर
आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र को हिरासत में लिया
जानकारी के अनुसार, कोचिंग में पढ़ाने के दौरान छात्रा शिक्षक के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई थी। इसलिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। हालांकि, यह घटना करीब दस दिन पुरानी बताई गई। बच्ची के परिजनों की ओर से अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। मंगलवार को पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेकर आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया। एएसपी अजय कुमार ने बताया कि परिजन अगर तहरीर नहीं देते हैं तो बुधवार को पुलिस की ओर से केस दर्ज कर शिक्षक को जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है