पेरिस में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित : 22.70 करोड़ दी जाएगी पुरस्कार राशि

22.70 करोड़ दी जाएगी पुरस्कार राशि
UPT | पेरिस में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित।

Sep 30, 2024 20:13

पेरिस ओलंपिक में देश और प्रदेश का मान बढ़ाने व परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार सम्मानित करेगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को 14 ओलंपियंस व पैरालंपिक एथलीट्स को सम्मानित किया जाएगा।

Sep 30, 2024 20:13

Short Highlights
  • 14 ओलंपियंस व पैरा ओलंपियंस को मिलेगा सम्मान 
  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को आयोजित होगा सम्मान समारोह
Lucknow News : पेरिस ओलंपिक में देश और प्रदेश का मान बढ़ाने और परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार सम्मानित करेगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार (1 अक्टूबर) को 14 ओलंपियंस व पैरालंपिक एथलीट्स को सम्मानित किया जाएगा। इनमें कुल 7 मेडलिस्ट ओलंपियन व पैरालंपियंस और खेलों के वैश्विक महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के 7 खिलाड़ियों व पैरालंपियंस को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ 22.70 करोड़ रुपए की पुरस्कार सम्मान राशि इन सभी खिड़ाडियों को वितरित करेंगे। सम्मानित होने वाले मेडलिस्ट्स में प्रवीण कुमार, सुहास एलवाई, अजीत सिंह, प्रीति पाल, सिमरन, ललित उपाध्याय व राज कुमार पाल प्रमुख हैं।

स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को मिलेंगे 6 करोड़ 
पेरिस पैरालंपिक गेम्स में के टी 64 इवेंट में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को 6 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। वहीं, पेरिस पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़ रुपए, प्रीति पाल को 2 कांस्य पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए तथा सिमरन को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। 



इनका भी होगा सम्मान
इसके अतिरिक्त पेरिस ओलंपिक गेम्स में ब्रांज मेडलिस्ट रही भारतीय हाकी टीम में शामिल ललित उपाध्यक्ष व राजकुमार पाल को एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि पुरस्कार राशि के तौर पर वितरित की जाएगी। इसी प्रकार, पेरिस ओलंपिक व पैरालंपिक गेम्स में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार तथा यश कुमार को 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इन सभी खिलाड़ियों के साथ संवाद कर सीएम योगी इनकी प्रेरक कहानियों को भावी खिलाड़ियों के सामने रखकर उनको प्रेरित करने का काम करेंगे।

Also Read

एलडीए ने सरल की प्रक्रिया

30 Sep 2024 10:31 PM

लखनऊ अब आसानी से करा सकेंगे दाखिल खारिज : एलडीए ने सरल की प्रक्रिया

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने भवनों भूखण्डों के नामांतरण की प्रक्रिया और सरल कर दिया है। अब सम्पत्त अनुभाग ऑनलाइन जमा कराए जाने वाले नामांतरण शुल्क का खुद सत्यापन कराएगा। और पढ़ें