कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में विवाद का कारण बन गया है। खरगे ने योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान : भाजपा और संत समाज में मची हलचल, सीएम ब्रजेश पाठक ने माफी मांगने की दी सलाह
Nov 11, 2024 14:32
Nov 11, 2024 14:32
- योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर टिप्पणी
- खरगे के बयान पर संतों और नेताओं ने किया पलटवार
- बयान को लेकर भाजपा और संत समाज ने कड़ी की आलोचना
भाजपा और सहयोगी दलों की तीखी आलोचना
भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने खरगे के बयान की कड़ी निंदा की है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे कांग्रेस की पुरानी मानसिकता का परिचायक बताया, जिसमें समाज में दरार डालने का काम किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति का सम्मान नहीं किया और उनकी पार्टी की तुलना मुगलों से की। ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस से तुरंत माफी मांगने की मांग की। वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए कभी भी शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों पर ध्यान नहीं देती और अब यह केवल विवादित बयान देकर चर्चा में रहना चाहती है।
खरगे के बयान पर संत समाज की कड़ी प्रतिक्रिया
खरगे के बयान पर संत समाज ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बयान को घटिया और निंदनीय करार दिया और चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति पर हमले बंद नहीं किए, तो संत समाज इसका कड़ा प्रतिकार करेगा। वहीं, अयोध्या के संत स्वामी करपात्री जी महाराज ने भी खरगे की आलोचना की और कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का नाम 'खड़ग' से जुड़ा है, जिसका अर्थ होता है बांटना और काटना, जबकि योगी आदित्यनाथ का नाम 'योग' से जुड़ा है, जिसका अर्थ है जोड़ना। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उन ताकतों का समर्थन किया है जो हिन्दू धर्म पर हमले करते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 10:45 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की अब लॉटरी लगेगी। प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लॉटरी कराने के आदेश दिये गए हैं। और पढ़ें