सीएम योगी ने कहा कि 2018 में ये बात संज्ञान में आने पर तत्कालीन फाइनेंस सेक्रेटरी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। इसमें संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया और कर्मचारी संगठनों से चर्चा की गई। ये लगभग आठ लाख कर्मचारियों से संबंधित मुद्दा था।
UP Vidhan Mandal Session : सीएम योगी बोले-सरकार बनने के बाद आठ लाख कर्मचारियों के खोले पेंशन खाते, सपा-बसपा सरकार ने नहीं ली सुध
Aug 01, 2024 00:58
Aug 01, 2024 00:58
फाइनेंस सेक्रेटरी की अध्यक्षता में गठित की गई थी कमेटी
सीएम योगी ने कहा कि 2018 में ये बात संज्ञान में आने पर तत्कालीन फाइनेंस सेक्रेटरी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। इसमें संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया और कर्मचारी संगठनों से चर्चा की गई। ये लगभग आठ लाख कर्मचारियों से संबंधित मुद्दा था। इस दौरान सामने आया कि कर्मचारी की लास्ट पेमेंट जो ड्रॉ होगी उसका 50 प्रतिशत देने के लिए जरूरी होगा कि सरकार अपना शेयर थोड़ा और बढ़ाए।
पेंशन स्कीम में सरकार के शेयर को बढ़ाकर किया 14 प्रतिशत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पता चला कि अगर सरकार और कर्मचारी समय से रुपए जमा करें और कर्मचारी किसी स्कीम से अपना रुपए जोड़ता है तो रिटायरमेंट के बाद करीब 60 प्रतिशत तक धनराशि पेंशन के रूप में उसे प्राप्त हो सकती है। इसके बाद हमने पेंशन स्कीम में सरकार के शेयर को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया है। हमने सभी कर्मचारियों के अकाउंट खोले, 2005 से 2017 तक का रुपए जो कर्मचारियों के खाते में नहीं गया था, क्योंकि खाता ही नहीं था, उस धनराशि को भी डालने का काम किया।
70 हजार लोग ओल्ड पेंशन स्कीम में
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 में न्यू पेंशन स्कीम लागू होने के वक्त जिन कर्मचारियों की नियुक्ति अंतिम चरण में थी, ऐसे 70 हजार लोगों को ओल्ड पेंशन स्कीम में ही रखा, इनमें एक बड़ी संख्या शिक्षकों की है। सीएम योगी ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को प्राइवेट बैंकों में जमा करने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और इसमें कार्रवाई भी की गई है, साथ ही धनराशि को वापस लाने का कार्य किया गया है। सरकार की प्राथमिकता होती है कि किसी भी सरकारी स्कीम का पैसा राष्ट्रीयकृत बैंक में ही जुड़े।
लाल बिहारी यादव हमेशा बने रहें नेता विरोधी दल
इससे पहले मुख्यमंत्री ने लाल बिहारी यादव को विधान परिषद में नेता विरोधी दल बनने पर बधाई दी और चुटकी लेते हुए कहा कि आशा करता हूं कि आप हमेशा नेता विरोधी दल बने रहें। उन्होंने कहा कि ये उच्च सदन है, यहां आने वाले माननीय सदस्यगण सभी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुछ स्थानीय निकाय, कुछ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कुछ स्नातक मतदाताओं व माननीय राज्यपाल जी के मनोनयन से यहां आते हैं। सरकार आपकी भावनाओं का पूरा सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही पीठ से जो भी आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते हैं, उनका भी सम्मान किया जाता है।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें