मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश में उर्वरक की उपलब्धता पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य उच्चाधिकारी शामिल हुए।
UP News : किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए उर्वरक, सीएम योगी बोले- वितरण प्रक्रिया में लाएं पारदर्शिता
Nov 17, 2024 22:12
Nov 17, 2024 22:12
उचित दाम पर उपलब्ध कराएं खाद
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी क्षेत्र से प्राप्त उर्वरक को सहकारी समितियों और सरकारी माध्यमों के जरिए किसानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों से प्राप्त खाद को किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना जरूरी है ताकि उनकी फसल की उत्पादन प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। सीएम ने अधिकारियों से केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाने की बात की ताकि उर्वरक की आपूर्ति में कोई देरी न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि केंद्र सरकार के विभागों से नियमित संपर्क बनाए रखा जाए।
समय पर मिले जरूरी सुविधाएं
सीएम योगी ने खाद वितरण केंद्रों पर किसानों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इनमें उचित लाइन व्यवस्था, पानी, छाया और बैठने की सुविधा शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वितरण प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखा जाए और किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जाए, साथ ही पारदर्शी प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।
खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम गठित
सीएम ने खाद वितरण की निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया। इस टीम को जिला स्तर पर खाद वितरण की प्रक्रिया पर नजर रखने और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का जिम्मा सौंपा जाएगा, ताकि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी को रोका जा सके। सीएम ने चेतावनी दी कि इस प्रकार के मामलों में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
17 Nov 2024 10:30 PM
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव के पास टोल प्लाजा के समीप हुआ... और पढ़ें