रविवार देर शाम इकदिल चेयरमैन फूलनदेवी की हार्टअटैक से मौत हो गई। करीब डेढ़ साल पहले इकदिल नगर पंचायत की सुरक्षित सीट से चेयरमैन...
Etawah News : इकदिल चेयरमैन फूलनदेवी की हार्टअटैक से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Nov 18, 2024 01:28
Nov 18, 2024 01:28
सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गई
जानकारी के मुताबिक, फूलन देवी को चुनाव में रिकाॅर्ड मतों से जीत मिली। 22 जनवरी 2024 को आशाराम गोयल की अचानक मौत हो जाने के बाद चेयरमैन फूलनदेवी ने ही पूरे परिवार को संभाला था। रविवार शाम करीब सात बजे वह परिवार के सदस्यों से बातें कर रही थी। अचानक सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में इटावा के एक निजी अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रोडवेज स्टैंड पर मिलेंगे स्मार्ट कुली, श्रद्धालुओं को मिलेगा 'फील गुड' अनुभव
चेयरमैन के निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक समेत अन्य लोगों का उनके घर पर तांता लग गया। वह अपने पीछे चार पुत्रों में रणधीर उर्फ पिंकू, स्वदेश, अभिषेक व छोटू समेत तीन बहनों को पीछे छोड़ गई हैं। इसमें सभी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि दो भाई शादी के लिए बचे हैं।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 182 महिला वकीलों का हुआ चयन,पॉक्सो एक्ट के मामले में करेंगी पैरवी