Gonda News :  युवती को खींचकर घर में ले गए चौकी इंचार्ज, महिलाओं के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल

युवती को खींचकर घर में ले गए चौकी इंचार्ज, महिलाओं के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल
UPT | युवती को खींचकर ले जाते चौकी इंचार्ज।

Nov 18, 2024 01:44

यह घटना 17 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित महिलाएं संगीता पत्नी जितेंद्र और रंजना पत्नी विजयपाल हैं जिनके पति...

Nov 18, 2024 01:44

Gonda News : गोंडा जिले में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों पर कुछ महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाया है। इस बार नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयू घाट पुलिस चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जफरापुर और खुर्दाबाद गांव की दो महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर न केवल अभद्रता की बल्कि कपड़े भी फाड़ दिए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें पुलिसकर्मी महिलाओं से अभद्रता करते और एक महिला को खींचकर घर के अंदर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।



हालांकि उत्तर प्रदेश टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिलाओं ने इस घटना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, राधेश्याम राय को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। यह घटना 17 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित महिलाएं संगीता पत्नी जितेंद्र और रंजना पत्नी विजयपाल हैं जिनके पति 24 अक्टूबर से एक आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं। महिलाओं के मुताबिक, उनका अनंतराम नामक आरोपी से कोई संबंध नहीं है, बावजूद इसके पुलिस ने उनके घर पर धावा बोल दिया और अभद्रता की। महिलाओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाली दी, मारा-पीटा और कपड़े फाड़ दिए।

ये भी पढ़ें : Etawah News : इकदिल चेयरमैन फूलनदेवी की हार्टअटैक से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप 
वहीं पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि अनंतराम यादव एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही थीं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की लेकिन उन्होंने महिलाओं को अलग कर दिया। चौकी प्रभारी ने यह भी कहा कि कोई अभद्रता या मारपीट नहीं की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की जांच टीम ने सभी पक्षों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 182 महिला वकीलों का हुआ चयन,पॉक्सो एक्ट के मामले में करेंगी पैरवी

Also Read