कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "राम बनाम शिव" को लेकर दिए अपने बयान पर घिर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से भाजपा नाराज है। यूपी के सीएम योगी ने टिप्पणी की आलोचना की है।
खड़गे की 'राम बनाम शिव' टिप्पणी : सीएम योगी ने कहा-कांग्रेस फूट डालो और राज करो की ब्रिटिश नीति का अनुसरण कर रही
May 02, 2024 12:03
May 02, 2024 12:03
कांग्रेस ने हमेशा बांटने की कुचेष्टा की
सीएम योगी ने आगे कहा, 'इसने समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है और पहले भी यही करती रही है, आगे आगे भी इस प्रकार के कृत्य कर रही है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी समाज को जाति के आधार पर बांटकर फिर देश के अंदर एसटी, एससी, ओबीसी के अधिकार को और अल्पसंखको को बांटने की कुचेष्टा का हिस्सा बन रही है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो भी इस बात का उल्लेख करता है इसलिए कांग्रेस अपनी हार की खिसियाट को किसी न किसी रूप में अब हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर के व्यक्त करना चाहती है।'
ये थी टिप्पणीLucknow: सीएम योगी ने खड़गे की 'राम बनाम शिव' टिप्पणी की आलोचना की, कहा - कांग्रेस 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश नीति का अनुसरण कर रही#Lucknow #MallikarjunKharge #CMYogi #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokasabhaElection2024 #Congress @kharge @myogiadityanath @INCIndia pic.twitter.com/DviIeklVZT
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 2, 2024
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरे उम्मीदवार का नाम शिवा है,अब ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है। उन्होंने आगे कहा था कि मेरे नाम का मतलब भी शिव है। अब आप लोगों से मैं इस बात की अपील करता हूं कि आप एकजुट होकर हाथ को वोट दीजिए क्योंकि हाथ हमेशा साथ रहता है, कमल का फूल सुबह तोड़ लो तो शाम तक मुरझा जाता है।
Also Read
22 Nov 2024 10:00 PM
अवध की शाम शुक्रवार को पजाबी रंग में तब रंगी जब लोकगायक मास्टर सलीम ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। मौका था सोनचिरैया फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे देशज कार्यक्रम का। और पढ़ें