खड़गे की 'राम बनाम शिव' टिप्पणी : सीएम योगी ने कहा-कांग्रेस फूट डालो और राज करो की ब्रिटिश नीति का अनुसरण कर रही

सीएम योगी ने कहा-कांग्रेस फूट डालो और राज करो की ब्रिटिश नीति का अनुसरण कर रही
UPT | सीएम योगी

May 02, 2024 12:03

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "राम बनाम शिव" को लेकर दिए अपने बयान पर घिर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से भाजपा नाराज है। यूपी के सीएम योगी ने टिप्पणी की आलोचना की है।

May 02, 2024 12:03

Lucknow News : छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की "राम बनाम शिव" टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,'बांटो और राज करो कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है। कांग्रेस हर मुद्दे पर अंग्रेजों की विरासत को आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस ने जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर समाज को बांटा है। भारत की सनातन परंपरा को अपमानित करना, उसको लांक्षित करना, भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना, ये कांग्रेस की प्रवृत्ति है।'

कांग्रेस ने हमेशा बांटने की कुचेष्टा की
सीएम योगी ने आगे कहा, 'इसने समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है और पहले भी यही करती रही है, आगे आगे भी इस प्रकार के कृत्य कर रही है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी समाज को जाति के आधार पर बांटकर फिर देश के अंदर एसटी, एससी, ओबीसी के अधिकार को और अल्पसंखको को बांटने की कुचेष्टा का हिस्सा बन रही है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो भी इस बात का उल्लेख करता है इसलिए कांग्रेस अपनी हार की खिसियाट को किसी न किसी रूप में अब हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर के व्यक्त करना चाहती है।' 
  ये थी टिप्पणी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरे उम्मीदवार का नाम शिवा है,अब ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है। उन्होंने आगे कहा था कि मेरे नाम का मतलब भी शिव है। अब आप लोगों से मैं इस बात की अपील करता हूं कि आप एकजुट होकर हाथ को वोट दीजिए क्योंकि हाथ हमेशा साथ रहता है, कमल का फूल सुबह तोड़ लो तो शाम तक मुरझा जाता है।

Also Read

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

16 Sep 2024 11:00 PM

रायबरेली Raebareli News : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

सोमवार देर शाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) में एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारण से भयंकर... और पढ़ें