थ्री यूपी नेवल एनसीसी यूनिट में आयोजित समारोह में एनसीसी कैडेट्स को 'बी' और 'सी' प्रमाण प्रदान किए गए।
Lucknow News: कमांडर गौरव शुक्ला बोले-एनसीसी कैडेट भविष्य की चुनौतियों के लिए रहें तैयार
Jul 09, 2024 12:49
Jul 09, 2024 12:49
- एनसीसी कैडेट्स को दिए गए प्रमाण-पत्र
- प्रमाण-पत्र पाकर उत्साहित हुए कैडेट्स
प्रमाण पत्र देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण
कमांडर ने कहा कि ये प्रमाण पत्र केवल उनके प्रशिक्षण और समर्पण का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि देश की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण हैं। उन्होंने कैडेटों को एक प्रेरक व्याख्यान भी दिया, जिसमें उन्हें अपने करियर के लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समय प्रबंधन पर बहुमूल्य जानकारी दी।
कैडेटों के चेहरे खिले
पीआई स्टाफ ने भी अपने अनुभव साझा किए और कैडेटों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें कैडेटों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। इस समारोह ने सभी उपस्थित लोगों के मन में देशभक्ति और सेवा भाव का संचार किया।
Also Read
22 Dec 2024 11:17 AM
हरदोई जिले में खनन माफिया के विरुद्ध एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है संडीला एसडीएम ने अवैध खनन कर रहे चार डंपर व दो जेसीबी को सीज किया है मानक से अधिक वह नियम विरुद्ध सरकारी तालाब में अवैध मिट्टी का खनन चल रहा था... और पढ़ें