Lucknow News :  RO-ARO परीक्षा शिकायतों की जांच कराएगी योगी सरकार, शासन ने मांगे सबूत...

RO-ARO परीक्षा शिकायतों की जांच कराएगी योगी सरकार, शासन ने मांगे सबूत...
UPT | symbolic

Feb 24, 2024 16:19

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-ARO परीक्षा-2023 काफी समय से सवालों के घेरे में थी। परीक्षार्थी लगातार पेपर लीक होने के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, अब मुख्यमंत्री ने...

Feb 24, 2024 16:19

Short Highlights
  • RO-ARO भर्ती परीक्षा की जांच नियुक्ति विभाग को सौंपी
  • तीन स्तर पर हो रही है जांच
Lucknow News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-ARO परीक्षा-2023 काफी समय से सवालों के घेरे में थी। परीक्षार्थी लगातार पेपर लीक होने के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, अब मुख्यमंत्री ने RO-ARO परीक्षा 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। पेपर देने वाले अभ्यर्थियों से सोशल मीडिया पर वायरल हुए पेपर से संबंधित साक्ष्य मांगे गए हैं। आयोग ने इसके लिए कार्मिक और नियुक्ति विभाग की ईमेल आईडी भी जारी की है। कोई भी व्यक्ति 27 फरवरी तक साक्ष्य उपलब्ध करा सकता हैं।

शासन ने मांगे सबूत
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई RO-ARO परीक्षा-2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक ने आदेश जारी कर दिया है। पेपर देने वाले अभ्यर्थियों से सोशल मीडिया पर वायरल हुए पेपर से संबंधित साक्ष्य मांगे गए हैं। आयोग ने इसके लिए कार्मिक और नियुक्ति विभाग की ईमेल आईडी जारी की है। कोई भी व्यक्ति 27 फरवरी तक साक्ष्य उपलब्ध करा सकता है। आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत और इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम, पूरा पता और साक्ष्यों के साथ कार्मिक और नियुक्ति विभाग के ईमेल आईडी. secyappoint@nic.in पर उपलब्ध करा सकते हैं।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें