आरटीओ कार्यालय में इन लोगों के लिए बनेगा काउंटर : घंटों लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा

घंटों लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा
UPT | आरटीओ कार्यालय में इन लोगों के लिए बनेगा काउंटर।

Nov 07, 2024 22:30

परिवहन कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सैनिकों-भूतपूर्व सैनिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब कतार में नहीं लगना पड़ेगा।

Nov 07, 2024 22:30

Lucknow News : परिवहन कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सैनिकों-भूतपूर्व सैनिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। संभागीय और उप संभागीय परिवहन कार्यालयों में इनके लिए अलग काउंटर बनाए जाएंगे। ताकि उन्हें जल्द से जल्द सेवा मिल सके। यह जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बृहस्पतिवार को दी।

परिवहन विभाग का काम सीधे आमजन से जुड़ा
दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग का काम आमजन से सीधे जुड़ा हुआ है। विभग के कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के फिटनेस, पंजीकरण और अन्य वाहन संबंधी काम किए जाते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, सैनिकों, महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के दृष्टिगत यह निर्णय किया गया है।



नहीं करना पड़ेगा असुविधा का सामना 
परिवहन मंत्री ने बताया कि कार्यालयों में प्रत्येक काम के लिए अलग काउंटर बने हुए हैं। जिन पर आवेदक अपने कार्यों को कराते हैं। आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों एवं महिलाओं को अपने काम कराने में असुविधा हो रही थी। अब अलग से काउंटर बन जाने से असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Also Read

सीएम योगी का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान, तीन दिन में करेंगे नौ सीटों पर जनसभाएं और रोड शो

7 Nov 2024 11:54 PM

लखनऊ यूपी उपचुनाव : सीएम योगी का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान, तीन दिन में करेंगे नौ सीटों पर जनसभाएं और रोड शो

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। और पढ़ें