खैर विधानसभा उपचुनाव में मतदान 20 नवंबर को होगा, लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
UP By Election-2024 : मुख्यमंत्री खैर में जनसभा को करेंगे संबोधित, उपचुनाव में राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत
Nov 07, 2024 23:37
Nov 07, 2024 23:37
- उपचुनाव में राजनीतिक दलों में झोंकी ताकत
- मतदाताओं से भी करेगें बातचीत
- मुख्यमंत्री रोजगार मेले का शुभारम्भ करने पहले भी आ चुके हैं
उपचुनाव में राजनीतिक दलों में झोंकी ताकत
चुनाव आयोग ने यूपी में होने वाले उपचुनाव में बदलाव किया है। खैर विधानसभा में अब 20 नवंबर को मतदान होना हैं। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल खैर में जनसभा कर चुके हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खैर विधानसभा में तहसील के बराबर वाले मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह मतदाताओं के साथ भी बैठक करेंगे। पार्टी स्तर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी होने के बाद जनसभा को लेकर पंडाल लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री से जुड़े सुरक्षा अधिकारियों ने भी डेरा डाल दिया है। डीएम और एसएसपी ने भी शुक्रवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया है।
मतदाताओं से भी करेंगे बातचीत
मुख्यमंत्री 9 तारीख को 11:50 बजे हेलीपैड पर आएंगे। वहीं 12:00 के लगभग जनसभा स्थल पर आगमन होगा। करीब 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मैनपुरी के लिए निकल जाएंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शनिवार को खैर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मतदाताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।
मुख्यमंत्री रोजगार मेले का शुभारम्भ करने पहले भी आ चुके हैं
मुख्यमंत्री अगस्त के महीने में खैर विधानसभा के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का शुभारंभ करने आए थे। इस दौरान वे रोजगार मेले में शामिल हुए थे और अलीगढ़ को कई योजनाओं की सौगात दी थी। यहां पहुंच कर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा, कांग्रेस को जब सत्ता मिली थी तो उन्होंने इसका दुरुपयोग किया था। यही कारण है कि जनता ने उनको नकार दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षियों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है।