पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक ओसीआर भवन परिसर में बेसुध हालत में मिला। इसके बाद अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान राजधानी के लालकुआं निवासी हिमांशु सिंह के रूप में हुई।
Lucknow Crime : विधायक निवास ओसीआर बिल्डिंग परिसर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Sep 17, 2024 14:57
Sep 17, 2024 14:57
मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हुसैनगंज क्षेत्र स्थित विधायक निवास ओसीआर भवन परिसर में बीती रात दो आवासीय टॉवर्स में से एक के समीप, सीढ़ियों के बाहर व्यक्ति मरणासन्न हालत में मिला। संबंधित व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया कोई गंभीर चोटें नहीं पाई गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों, फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाड के जरिए भी सुराग तलाशे गए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा की जा रही है।
शव के पास से नहीं मिला मोबाइल-अन्य सामानलखनऊ स्थित विधायक निवास OCR में मिला शव, चोट के निशान, शिनाख्त में जुटी @lkopolice @Uppolice @adgzonelucknow
— sanjay singh (@sanjay_media) September 17, 2024
#Crime #CrimeNews #Lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/UEoXxM61Cu
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि मौत को लेकर सभी बिंदुओं के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। शव मिलने के बाद पुलिस युवक की शिनाख्त में जुट गई। इसके बाद उसकी पहचान राजधानी के लालकुआं निवासी हिमांशु सिंह के रूप में हुई। हिमांशु की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। उसके सोमवार देर रात ओसीआर बिल्डिंग के ए ब्लॉक के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने और फिर शव मिलने की पड़ताल की जा रही है। हुसैनगंज पुलिस और अफसर मृतक के परिवार से बात कर रहे हैं।
विधायकों के रहने की जगह पर शव मिलने से हड़कंप
उधर इस वीआईपी परिसर में युवक का शव मिलने की हर तरफ चर्चा है। विधानभवन से चंद कदमों की दूरी पर ओसीआर बिल्डिंग में विधायकों का आवास है। ऐसे में यहां जिस तरह से युवक का शव मिला और चोट के निशान पाए गए हैं, उससे हत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
Also Read
22 Nov 2024 12:59 PM
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की राजनीतिक पर बात करते हुए कहा कि हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है... और पढ़ें