Lucknow News : सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, कैंप में सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, कैंप में सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
UPT | सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या।

Jan 09, 2025 16:06

राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने खुद को सरकारी राइफल से गोली मार ली।

Jan 09, 2025 16:06

Luckonow News : राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने खुद को सरकारी राइफल से गोली मार ली। सिपाही को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक जवान बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



ड्यूटी के दौरान की खुदकुशी
आशियाना में सीआरपीएफ 93वीं बटालियन में तैनात सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (36) पुत्र पारसनाथ सिंह ने ड्यूटी के दौरान खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। मौके पर मौजूद जवान आनन-फानन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में जांच के बाद डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी
आशियान इंस्पेक्टर छात्रपाल सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ सिपाही उपेंद्र कुमार ने अपने कैंप में सुबह 8.30 बजे खुद को गोली मार ली। साथी जवान कैंप में पहुंचे तो उपेंद्र खून से लथपथ मिले। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल सीआरपीएफ जवान के आत्महत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Also Read

सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

9 Jan 2025 10:22 PM

लखनऊ Lucknow News : सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें