Lucknow Crime : साइबर सेल ने एसजीपीजीआई की डॉक्टर के 11.36 लाख वापस कराए, जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 2.81 करोड़

साइबर सेल ने एसजीपीजीआई की डॉक्टर के 11.36 लाख वापस कराए, जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 2.81 करोड़
UPT | एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचिका टण्डन।

Oct 28, 2024 22:00

एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचिका टण्डन को अगस्त में सात दिन तक साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ ठग लिए थे। साइबर सेल ने 11,36,400 रुपए डॉ. रुचिका टण्डन को  वापस कराए।

Oct 28, 2024 22:00

Lucknow News : संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचिका टण्डन को अगस्त में सात दिन तक साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ ठग लिए थे। इस मामले में सोमवार को साइबर सेल ने 11,36,400 रुपए डॉ. रुचिका टण्डन को  वापस कराए। पुलिस इस मामले में अब तक 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, अन्य जालसाजों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।

अब तक 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि साइबर अपराधियों ने डॉ. रुचिका टंडन को 1 से 8 अगस्त तक डिजिटल अरेस्ट में रखा था। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल भेजने की धमकी देकर 2.81 करोड़ रुपये  अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। अब तक इस मामले में 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



डॉ. रुचिका टंडन ने जताया आभार

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान के काल्दी देवरा के पवन जैन से सात लाख रुपए, जयपुर के मालवीनगर के लोकेश जैन से 2.91 लाख रुपए और पटना के गोपाल कुमार उर्फ रोशन (एक भगोड़ा नौसेना अधिकारी) से 1,45,400 रुपये बरामद किए हैं। जिससे कुल 11,36,400 रुपये मिले। सोमवार को ये रुपए कोर्ट से रिलीज कराकर डॉ. रुचिका टंडन को सौंप दिए गए। पैसे वापस मिलने पर डॉ. रुचिका ने साइबर सेल की पूरी टीम का आभार जताया।
 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें