लखनऊ में 20 दिसंबर को डाक अदालत : जानें शिकायत दर्ज करने की अंतिम तारीख, इन समस्याओं का होगा समाधान

जानें शिकायत दर्ज करने की अंतिम तारीख, इन समस्याओं का होगा समाधान
UPT | Lucknow GPO

Dec 03, 2024 12:42

डाक अदालत में केवल उन्हीं मामलों पर विचार किया जाएगा, जो पहले डाक अधीक्षक या प्रवर डाक अधीक्षक स्तर की डाक अदालत में उठाए जा चुके हों और जिनका अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

Dec 03, 2024 12:42

Lucknow News : हजरतगंज स्थित पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय में आगामी 20 दिसंबर को डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य डाक सेवाओं से संबंधित लंबित मामलों को सुलझाना और जनता को न्याय दिलाना है। अदालत दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और इसमें डाक सेवा उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर विचार किया जाएगा।

शिकायतें भेजने की अंतिम तिथि 
डाक विभाग के अनुसार, जो लोग अपनी शिकायतें या याचिकाएं प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें इसे 16 दिसंबर तक ईमेल के माध्यम से भेजना होगा। ईमेल पता pmglucknow@gmail.com है। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी शिकायतें समय पर प्राप्त हों और उन्हें सुचारू रूप से अदालत में प्रस्तुत किया जा सके।



किन मामलों पर होगा विचार?
डाक अदालत में केवल उन्हीं मामलों पर विचार किया जाएगा, जो पहले डाक अधीक्षक या प्रवर डाक अधीक्षक स्तर की डाक अदालत में उठाए जा चुके हों और जिनका अभी तक समाधान नहीं हुआ है। इसके अलावा, याचिकाकर्ता को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्रतिवेदन में डाक अधीक्षक स्तर पर की गई शिकायत का संदर्भ स्पष्ट रूप से दिया गया हो।

समस्याओं का समाधान और पारदर्शिता
यह डाक अदालत डाक सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने का प्रयास है। इसके माध्यम से उन शिकायतों का समाधान किया जाएगा, जो किसी वजह से अब तक अनसुनी रही हैं। यह अदालत नागरिकों और डाक विभाग के बीच संवाद बढ़ाने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। डाक सेवाएं कई नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतों का हिस्सा हैं। इन सेवाओं में कोई भी गड़बड़ी या देरी उपयोगकर्ताओं के लिए असुविधा का कारण बनती है। इस अदालत के माध्यम से, डाक विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि जनता की समस्याओं का न केवल समाधान किया जाए, बल्कि भविष्य में ऐसी समस्याओं को दोहराया न जाए।
 

Also Read

कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामभक्त और सुशासन के थे प्रतीक

5 Jan 2025 12:00 PM

लखनऊ UP News : कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामभक्त और सुशासन के थे प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और 'पद्म विभूषण' सम्मानित स्व. कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 2, मॉल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। और पढ़ें