Lucknow News : नाका में लॉज के कमरे में मिला हरियाणा के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

नाका में लॉज के कमरे में मिला हरियाणा के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  
UPT | लॉज में मिला हरियाणा के युवक का शव।

Jan 07, 2025 20:39

राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में मंगलवार शाम एक लॉज के कमरे में युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Jan 07, 2025 20:39

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में मंगलवार शाम एक लॉज के कमरे में युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक हरियाणा का रहने वाला था। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

कुर्सी पर मृत मिला युवक
पुलिस के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मयंक अरोड़ा (33) पुत्र दिनेश अरोड़ा छह जनवरी की शाम किसी काम से लखनऊ आए थे। वह चारबाग के नाका स्थित सुशील लॉज में ठहरे थे। उन्हें मंगलवार दोपहर 12 बजे चेक आउट करना था। जब समय होने पर उन्होंने लॉज नहीं छोड़ा, तो कर्मचारियों ने दरवाजा खट-खटाकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम को दोबारा बुलाने पर भी कोई उत्तर न मिलने पर होटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नाका पुलिस को कमरा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोलने के बाद पुलिस को अंदर युवक का शव मिला।



कुर्सी पर मृत मिला युवक
एसएचओ नाका के अनुसार, युवक कुर्सी पर मृत पाया गया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक को मौत की वजह माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Also Read

कंसल्टेंट की सलाह के बाद 1.10 लाख करोड़ पहुंचा घाटा, CAG रिफॉर्म को बता चुका है असफल, दोबारा जिद पर अड़े अफसर

8 Jan 2025 07:42 PM

लखनऊ UPPCL PPP Model : कंसल्टेंट की सलाह के बाद 1.10 लाख करोड़ पहुंचा घाटा, CAG रिफॉर्म को बता चुका है असफल, दोबारा जिद पर अड़े अफसर

वर्ष 2000 में जब उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद (UPSEB) को विघटित किया गया था तब दावा किया गया कि उपभोक्ता सेवा और ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा, उस समय भी यूपीएसईबी को तोड़ने के लिए प्राइस वाटर हाउस कूपर नामक एक कंसलटेंट लगभग 13.53 करोड़ में रखा गया। और पढ़ें