Diljit Dosanjh Lucknow : हजारों की टिकट दो लाख में हासिल करने को फैंस कर रहे मिन्नतें, स्टारडम के आगे मेगास्टार भी फेल

हजारों की टिकट दो लाख में हासिल करने को फैंस कर रहे मिन्नतें, स्टारडम के आगे मेगास्टार भी फेल
UPT | दिलजीत दोसांझ

Nov 21, 2024 17:58

संगीत प्रेमियों के बीच दिलजीत दोसांझ का बेहद क्रेज है। फैंस में उनके लाइव कंसर्ट को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। खास तौर से युवा वर्ग के बीच दिलजीत दोसांझ बेहद लोकप्रिय हैं। इसलिए उनकी झलक देखने को जहां लोग बेताब हैं वहीं कार्यक्रम के लिए चंद हजारों के टिकट के बदले में वह लाखों रुपये देने को तैयार हैं। हालांकि इसके बाद भी टिकट नहीं मिल पा रहा है।

Nov 21, 2024 17:58

Lucknow News : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में कल शुक्रवार को पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिस तरह से टिकटों को लेकर मारामारी है, उसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये कंसर्ट लाखों की भीड़ के​ लिहाज से दिलजीत दोसांझ के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक होगा। इकाना स्टेडियम में अभी तक आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में भीड़ उमड़ती है। इस बार पहला मौका है, जब इस तरह के आयोजन के लिए लोग टिकट हासिल करने के लिए एढ़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है और उनका हर लाइव शो संगीत प्रेमियों के लिए एक त्योहार जैसा होता है।

लाइव कंसर्ट के टिकट को लेकर भी फेक अकाउंट से ठगी की कोशिश
संगीत प्रेमियों के बीच दिलजीत दोसांझ का बेहद क्रेज है। फैंस में उनके लाइव कंसर्ट को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। खास तौर से युवा वर्ग के बीच दिलजीत दोसांझ बेहद लोकप्रिय हैं। इसलिए उनकी झलक देखने को जहां लोग बेताब हैं वहीं कार्यक्रम के लिए चंद हजारों के टिकट के बदले में वह लाखों रुपये देने को तैयार हैं। हालांकि इसके बाद भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। सोशल साइट पर दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट के टिकट को लेकर भी कई फेक अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें कैश देने पर टिकट हाथों हाथ देने की बात कही जा रही है। लोगों की दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट के प्रति दीवानगी का ये आलम है कि 7,850 रुपये से शुरू होने वाले टिकटों की अधिकतम कीमत 1.89 लाख रुपये तक पहुंच गई है। लोग इसके लिए दो लाख रुपये तक देने को तैयार हैं। लेकिन, टिकट उनके हाथ नहीं लग रहा है। टिकट की ब्लैक मार्केटिंग और ऑनलाइन 'सोल्ड आउट' स्टेटस ने स्थिति और कठिन बना दिया है।

फैंस की नाराजगी और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग शो
टिकटों के बेहताशा बढ़ते दाम की वजह से दिलजीत दोसांझ के आम प्रशंसकों में उनका लाइव कंसर्ट नहीं देख पाने का मलाल है। ये प्रशंसक चाहकर भी कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में सोच नहीं पा रहे हैं। कई फैंस को समय पर टिकट नहीं खरीद पाने का मलाल है। फैंस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। कई फैंस का कहना है कि दिलजीत जैसे सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के शो के लिए इतनी ऊंची कीमतें उचित नहीं हैं। कई फैंस अपने परिवार के लिए टिकट नहीं बुक कर पाए, जिससे उनकी निराशा बढ़ गई। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह शो बेहद ट्रेंड कर रहा है।



पूर्व मुख्यमंत्री ने भी उठाया मामला
इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट के टिकटों की आसमान छूती कीमतों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इसे आम लोगों की पहुंच से बाहर बताया। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, जहां इन्हें दोगुनी या तीन गुनी कीमत पर बेचा जा रहा है। सबसे महंगे वीआईपी टिकट 1.89 लाख रुपये तक बिक रहे हैं।

युवाओं के बीच ऐसे चढ़ा दिलजीत दोसांझ का नशा
दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में अपने एल्बम 'इश्क दा उड़ा अड़ा' से की थी। लेकिन, उन्हें असली पहचान मिली 2011 में आए एल्बम 'बैक टू बेसिक' से। उनके गाने 'Proper Patola', 'Do You Know', और '5 Taara' ने उन्हें वैश्विक स्तर पर मशहूर कर दिया। वर्ष 2016 में, दिलजीत ने बॉलीवुड में फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अभिनय को न केवल दर्शकों ने बल्कि आलोचकों ने भी सराहा। इसके बाद उन्होंने 'फिलौरी', 'सूरज पे मंगल भारी', और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में काम किया।

लाइव शो और दिलजीत दोसांझ के दीवानों की भीड़
दिलजीत दोसांझ के लाइव शो उनकी करिश्माई परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वह अपने दर्शकों को सिर्फ गाने ही नहीं सुनाते, बल्कि उन्हें अपने संगीत के जादू में बांध लेते हैं। उनके कॉन्सर्ट्स में संगीत, रोशनी और जोश का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। दिलजीत ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा, यूके और अमेरिका जैसे देशों में भी अपने लाइव कॉन्सर्ट्स के जरिए लोकप्रियता हासिल की है। उनके शो हमेशा हाउसफुल होते हैं। उन्होंने हाल ही में कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करके इतिहास रच दिया, जहां वह परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने। दिलजीत दोसांझ अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सक्रिय रूप से उपयोग करते हैं। वह अपने चाहने वालों से सीधे संवाद करते हैं और अपने जीवन के खास पलों को साझा करते हैं। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग हर उम्र और वर्ग के बीच है।

पुलिस के लिए भीड़ प्रबंधन बना बड़ी चुनौती
इस बीच लखनऊ पुलिस के लिए इतनी बड़ी संख्या में भीड़ का संभालना बड़ी चुनौती है। इसे लेकर पुलिस अधिकारी बेहद अलर्ट हैं। इसलिए ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर पहले से ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लोगों से इसे देखने के बाद ही संबंधित रूट पर निकलने की अपील की गई है। डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक कार्यक्रम के लिए पास धारक दर्शक गेट नंबर एक व दो से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। पलासियो मॉल के सामने या स्टेडियम के आस-पास गाड़ी पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। कार्यक्रम शुरू होने के तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी। टिकट की हार्ड कॉपी लेकर जाना जरूरी है।

इस तरह लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
  • कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें शहीद पथ, हुसड़िया चौराहा और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुक सकेंगी।
  • स्टेडियम के आस-पास सर्विस लेन पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। शहीद पथ पर ऑटो के संचालन पर रोक रहेगी।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने ई-रिक्शा, ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो व  ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतार सकेंगे। अहिमामऊ से आधा किलो मीटर के दायरे में चालक सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
  • हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर कैब चालक सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
  • एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले कैब चालक अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली कैब अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जा सकेंगे।
प्राइवेट पास धारकों के लिए नियम
  • पास धारक निजी वाहन चालक अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए तय पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे।
  • बिना पास धारक निजी वाहन चालक अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। इन चालकों के वाहन पलासियो मॉल की पार्किंग में खड़े होंगे। पलासियो पार्किंग भर जाने पर वॉटर टैंक चौराहे के आस-पास बनी निर्धारित पार्किंग में गाड़ी खड़ी होंगी।
  • टूव्हीलर अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे पार्क होंगे।
कार्यक्रम में कार्ड के मुताबिक पार्किंग और एंट्री
रेड कार्ड धारकों को प्रथम और द्वितीय पार्किंग और गेट नंबर चार से एंट्री दी जाएगी।
ग्रीन कार्ड धारकों को फुटबाल ग्राउंड के सामने पार्किंग और गेट नंबर चार से एंट्री मिलेगी।

सामान्य दर्शकों के लिए सुविधा
पी-4 : पलासियो मॉल के पीछे खाली मैदान
पी-5 : एसटीपी तिराहे से रॉग साइड इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 5 से बैरिकेडिंग तक सर्विस लेन
पी-6 : ओवर हेड चौराहे से एसटीपी तिराहे से आगे सड़क के दोनों तरफ
पी-7 : संस्कृति तिराहे से ओवर हेड चौराहे तक सड़क के दोनों ओर
पी-8 : ओवर हेड चौराहे से बाईं और सड़क के दोनों ओर
पी-9 : ओवर हेड चौराहे से पलासियो चौराहे के बाएं तरफ सी आकार की बनी सड़क पर
 

Also Read

अदिमा की बेहतरीन गेंदबाजी से पावर प्लेयर्स ने जीता मैच

21 Nov 2024 10:01 PM

लखनऊ जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग : अदिमा की बेहतरीन गेंदबाजी से पावर प्लेयर्स ने जीता मैच

जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग मैच में बृहस्पतिवार को पावर प्लेयर्स ने ब्रेव ब्लेजर्स को सात रन से हराया। पावर के दिग्गज अदिमा मिश्रा ने 10 रन पर तीन विकेट लेकर शानदार पारी खेली। और पढ़ें