Lucknow News : दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट एक दिसंबर से शुरू, ड्रेस का अनावरण, इन टीमों में होगा मुकाबला

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट एक दिसंबर से शुरू, ड्रेस का अनावरण, इन टीमों में होगा मुकाबला
UPT | दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट एक दिसंबर से शुरू।

Nov 27, 2024 20:05

गोमती नगर स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कृष्णा साईं हंड्रेड बॉल दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का ड्रेस अनावरण विधान परिषद के सभापति और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु के द्वारा किया गया।

Nov 27, 2024 20:05

Lucknow News : राजधानी में गोमती नगर स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कृष्णा साईं हंड्रेड बॉल दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में ड्रेस का अनावरण विधान परिषद के सभापति और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु के द्वारा किया गया।

सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर बृजेश सिंह प्रिंशु ने आयोजन सचिव और लखनऊ हीरोज के कप्तान नफीस सिद्दीकी को बधाई दी और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस खेल को लखनऊवासियों के लिए एक शानदार अवसर बताया और उन्हें टूर्नामेंट देखने के लिए आमंत्रित किया। यह आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक पहल है, जो उन्हें क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक नया मौका प्रदान कर रहा है।



इस टीमों में होगा मुकाबला
क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की तीन टीमें भाग ले रही हैं। इनमे लखनऊ हीरोज, मेरठ फाइटर्स और गोरखपुर टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक दिसंबर से होगी और यह तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर समापन होगा। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुख्य चयनकर्ता आशीष श्रीवास्तव और गोरखपुर टाइगर्स के उपकप्तान अमित कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Also Read

रनवे पर उतरते ही आग लगी, सभी यात्री  सुरक्षित, मॉक ड्रिल में परखा गया इमरजेंसी सिस्टम

27 Nov 2024 10:47 PM

लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग : रनवे पर उतरते ही आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित, मॉक ड्रिल में परखा गया इमरजेंसी सिस्टम

इस मॉकड्रिल में जैसे ही विमान में आग लगने की सूचना मिली, एयरपोर्ट के क्रैश फायर टेंडर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन ने तेजी से आपसी तालमेल बनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर प... और पढ़ें