ऑथर Abhishek Mishra

Lucknow News : राजकीय जुबली कॉलेज में मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों ने प्रस्तुत किए वैज्ञानिक मॉडल

राजकीय जुबली कॉलेज में मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों ने प्रस्तुत किए वैज्ञानिक मॉडल
UPT | राजकीय जुबली कॉलेज में मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी

Nov 11, 2024 20:09

सोमवार को राजकीय जुबली कॉलेज में मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा किया गया, जिसमें लखनऊ सहित लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Nov 11, 2024 20:09

Lucknow News : राजधानी में सोमवार को राजकीय जुबली कॉलेज में मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा किया गया, जिसमें लखनऊ सहित लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मॉडल्स का मूल्यांकन करेंगी निर्णायक टीम 
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न नवाचारी वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगी, और इस दौरान प्रस्तुत किए गए मॉडल्स का मूल्यांकन निर्णायक टीम द्वारा किया जाएगा। चयनित बच्चों का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।



अखबार पढ़ना प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन हिंदी अखबार पढ़ना चाहिए, क्योंकि अखबार से सटीक जानकारी मिलती है और इससे तथ्यों के साथ खबरें प्राप्त होती हैं। बच्चों ने इस दौरान अखबार से जुड़े कई सवाल भी किए, जिनके उत्तर डॉ. सिंह ने दिए। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि अगर वे अब से नियमित रूप से अखबार पढ़ना शुरू करेंगे तो यह उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा, और वे करंट अफेयर्स से भी अपडेट रह सकेंगे।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें