शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें राजधानी लखनऊ के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने दी छात्र-छात्राओं को बधाई
Lucknow News : डॉ दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड रिजल्ट आने पर दी छात्र-छात्राओं को बधाई, इलेक्शन पर कही यह बात
Apr 20, 2024 19:09
Apr 20, 2024 19:09
शनिवार को 2 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। लाखों बच्चों ने इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जो बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो टॉप टेन में 9 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दिया।
बेहतर हो रहे स्कूल- डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद से ही शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बोर्ड देशभर में हर राज्य की तुलना में सबसे बेहतर बोर्ड है माध्यमिक शिक्षा परिषद में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को लागू किया गया है साथ ही नए माध्यमिक विद्यालय भी प्रदेश में खोले गए हैं। लगातार सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।
इलेक्शन पर कही ये बात- डॉ दिनेश शर्मा ने लोकसभा इलेक्शन 2024 पर बोलते हुए कहा कि इलेक्शन का रिजल्ट जनता पहले से ही तय कर चुकी है। एक बार फिर से भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी। डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस इलेक्शन में एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलने जा रही हैं वहीं भाजपा 370 से ज्यादा सीट अपने दम पर जीतेगी।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें