यूपी में परिवार कल्याण विभाग का महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन को बनाया गया है। वह वर्तमान में निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रभार देख रहे थे।
Lucknow News : डॉ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण, दो चिकित्साधिकारियों को भी नई तैनाती
Nov 05, 2024 21:59
Nov 05, 2024 21:59
पदोन्नति के बाद डीजी बने डॉ. रतन
डॉ. रतन पाल सिंह ने महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। डॉ. सिंह इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक रह चुके हैं। इसके साथ वह संवर्ग के अंतर्गत आने वाले एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह विभाग के अंतर्गत एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख भी रह चुके हैं। अब प्रमोशन के बाद उन्हें परिवार कल्याण के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल 31 अक्टूबर को हुए सेवानिवृत
महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर अभी तक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल तैनात थे। वह बीती 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति के बाद निदेशक डॉ. दिनेश कुमार को कार्यवाहक महानिदेशक का प्रभार सौंपा गया था। मंगलवार को चिकित्सा अनुभाग द्वारा नए महानिदेशक की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। इनके तहत डॉ. रतन पाल सिंह को महानिदेशक बनाया है।
Also Read
6 Nov 2024 02:18 AM
नववर्ष के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रमोशन की बड़ी घोषणा हुई है। राज्य में कुल 74 अफसरों का प्रमोशन होने जा रहा है, जो 1 जनवरी 2025 से... और पढ़ें