लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लखनऊ में पांचवें चरण में मतदान 20 मई को होना है। जिसमें अलग-अलग पोलिंग बूथों से ईवीएम मशीनें रविवार को आशियाना के स्मृति उपवन से रवाना की जाएंगी। इसके चलते लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी की है।
Lucknow traffic alert : चुनाव के चलते कल लखनऊ में कई जगहों पर रहेगा डायवर्जन, इन रास्तों से रहें दूर
May 19, 2024 17:03
May 19, 2024 17:03
इन मार्गों पर जाने से बचें
- बंगला बाजार चौराहे से बिजनौर अंडरपास की ओर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- पावर हाउस चौराहे से स्मृति उपवन की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात पिकाडिली, बाराबिरवा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- बिजनौर अंडरपास से स्मृति उपवन की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात उतरेठिया चौराहा अथवा शहीदपथ मोड, कानपुर रोड होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
- एल्डिको मन्दिर तिराहा से सामान्य यातायात स्मृति उपवन की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
- रामकथा पार्क तिराहा से खजाना चौराहा, चांसलर क्लब होकर स्मृति उपवन की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
- पासी किला चौराहा से स्मृति उपवन प्लाजा चौराहा तक नो-पार्किग जोन रहेगा।
समस्या पर इस नंबर पर करें संपर्क🚨Traffic Diversion 🚨@Uppolice @uptrafficpolice @lkopolice pic.twitter.com/pf5Rklp81M
— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) May 18, 2024
डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के कारण सोमवार को ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहेगा। ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। हालांकि इन मार्गों पर एम्बुलेंस जैसे वाहनों या किसी हेल्थ इमरजेंसी के मामले में अनुमति दी जा सकती है। यदि कोई समस्या हो तो ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
Also Read
26 Dec 2024 10:27 PM
यूपी आवास एवं विकास परिषद ने अब छोटे शहरों में अपनी आवासीय योजना को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़, गाजीपुर और मऊ से की जाएगी। और पढ़ें