मनी लांड्रिंग : लखनऊ में ईडी ने एल्विश यादव से आठ घंटे तक की पूछताछ, कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया

लखनऊ में ईडी ने एल्विश यादव से आठ घंटे तक की पूछताछ, कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया
UPT | एल्विश यादव।

Sep 06, 2024 01:16

रेव पार्टियों के लिए सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में फंसे बिग बॉस ओटीटी-टू के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का केस दर्ज किया गया था। ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय की टीम इस मुकदमे की विवेचना कर रही है।

Sep 06, 2024 01:16

Lucknow News : यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-टू के विजेता एल्विश यादव गुरुवार को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों का सामना करने पहुंच ही गए। मनी लांड्रिंग में फंसे एल्विश यादव से ईडी के दफ्तर में आठ घंटे तक पूछताछ की गई। रेव पार्टियां आयोजित करने में ली गई फीस व अब तक बनाई गई संपत्ति के बारे में उससे कई सवाल किए गए। एल्विश ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया। वहीं कई सवालों के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए। पूछताछ के बाद दफ्तर से बाहर निकलते समय एल्विश मीडिया के सवालों से बचते हुए चले गए। ईडी उन्हें जल्दी ही फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

क्या है मामला
रेव पार्टियों के लिए सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में फंसे बिग बॉस ओटीटी-टू के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का केस दर्ज किया गया था। ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय की टीम इस मुकदमे की विवेचना कर रही है। ईडी ने एल्विश के बैंक खातों से हुए लेन-देन का पूरा ब्योरा पहले ही जुटा रखा है। उसके पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त की भी पूरी जानकारी ईडी के पास है। ईडी ने एक सितंबर को उसे पूछताछ के लिए बुलाया था पर उसने चार सितंबर तक का समय ले लिया था। तय समय के मुताबिक पांच सितंबर को वह लखनऊ में ईडी के अफसरों के सामने पहुंचा।

सांपों के जहर की सप्लाई पर किए गए कई सवाल
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने उससे सांपों के जहर की सप्लाई करने से जुड़े कई सवाल पूछे। यह भी पूछा कि सांपों के जहर का असली खेल क्या है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पार्टी में आने वालों से कितनी रकम ली जाती थी। इसके अलावा उसकी संपत्ति के बारे में काफी पूछताछ हुई। आरोप है कि एल्विस ने रेप पार्टी और विदेशी लड़कियों के माध्यम से दूसरे देशों में क्लब चलाने के लिए रुपये लगाए हैं। एल्विश के खाते से डॉलर में ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड भी मिले हैं। एल्विश के कई खातों से डॉलर में ट्रांजैक्शन हुआ है। इन सब को लेकर ईडी ने जानकारी मांगी तो जवाब नहीं दे पाया।

सोशल मीडिया की टीम और 10 करोड़ का नहीं दे पाया हिसाब
सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव करीब 10 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाया। एल्विश ने अपनी सोशल मीडिया टीम बनाई है। जिसके जरिए खुद को प्रमोट करता है। टीम पर हर महीने 20 लाख रुपए खर्च होता है। लेकिन 20 लाख रुपए आते कहां से हैं? इसकी जानकारी भी नहीं दे पाया।

एल्विश व साथी राहुल की संपत्ति जब्त होगी
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त करेगा। ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को एल्विश यादव से करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की। उसे तीसरी बार तलब किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक फाजिलपुरिया के जिस गाने के लिए एल्विश पर सांप मुहैया कराने का आरोप है, उससे 50 लाख रुपये से अधिक कमाई हुई थी। इस गाने के वितरण का जिम्मा मोहाली की कंपनी स्काई डिजिटल को दिया गया था। अब ईडी गाने से हुई कमाई से अर्जित संपत्तियों को जब्त करेगा।

पत्रकारों पर भड़के एल्विश
ईडी ऑफिस से बाहर निकले एल्विश ने अपना गुस्सा मीडिया पर उतारा। सवाल पूछने पर बौखला गया। अभद्रता करते हुए कहा कि घर जाओ तुम लोग भूखे मर रहे होगे। गुरुवार शाम 6 बजे पूछताछ के बाद एल्विश ईडी दफ्तर से बाहर निकला तो मीडियाकर्मियों ने एल्विश से बात करने की कोशिश की। एल्विश हंसते हुए मीडिया के सवालों से बचता रहा। इसके बाद वह मीडियाकर्मियों पर भड़क गया।

Also Read

कार खरीदने पहुंचा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, जूतों ने खोल दी पोल

7 Sep 2024 03:37 PM

लखनऊ Lucknow Crime : कार खरीदने पहुंचा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, जूतों ने खोल दी पोल

चिनहट पुलिस ने शनिवार को शोरूम में कार खरीदने पहुंचे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बहराइच के रामगांव में रहने वाले सोमिल सिंह (22) के रूप में हुई है। और पढ़ें