यूपी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में लखनऊ के आठ खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। प्रदेश की टीम उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेगी।
Lucknow News : राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी कलारीपयट्टू टीम में लखनऊ के आठ खिलाड़ी चयनित
Dec 30, 2024 19:38
Dec 30, 2024 19:38
लखनऊ के ये आठ खिलाड़ी हुए चयनित
प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि यूपी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में लखनऊ से आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम में लखनऊ की मानसी जायसवाल (चुवाडुकुल, तलवारबाजी-ढाल, लाठी), सनी (हाई किक), ज्योति (हाई किक और मेयपट्टू), समीक्षा सिंह (उर्मी), ज्योति (60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट), शिवांगी गौतम (उर्मी, हाई किक, ढाल युगल), साहिल वर्मा और सनी (लाठी, तलवारबाजी-ढाल युगल) शामिल हैं।
टीम में ये खिलाड़ी भी शामिल
इसके अलावा गोंडा के सैयद अयूब अली (चुवाडुकुल), फर्रुखाबाद की काजल साहू (फाइट 70 किलोग्राम भार वर्ग) और रायबरेली के प्रशांत सिंह पारंपरिक विधा (उर्मी) में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Also Read
2 Jan 2025 05:05 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'टीबी मुक्त भारत' संकल्प को साकार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस-आईपीएस, पूर्व कुलपतियों, शिक्षाविदों और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को 'निक्षय मित्र' के रूप में जिम्मेद... और पढ़ें