Lucknow News : चुनाव आयोग ने बढ़ाई तारीख, अब सात जनवरी को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

चुनाव आयोग ने बढ़ाई तारीख, अब सात जनवरी को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
UPT | मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।

Jan 02, 2025 22:30

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों और सर्विस मतदाताओं की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 7 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी है।

Jan 02, 2025 22:30

Lucknow News : विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों और सर्विस मतदाताओं की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 7 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी है। भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 के आधार पर मतदाता सूचियों को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी रखी है। पहले यह तय किया गया था कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। लेकिन आयोग ने इसे एक दिन बढ़ाते हुए अब 7 जनवरी, 2025 की तारीख तय की है।

सर्विस मतदाताओं की सूची भी होगी प्रकाशित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि सर्विस मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन भी 7 जनवरी, 2025 को ही किया जाएगा। यह सूचियां उन व्यक्तियों के लिए तैयार की जाती हैं जो देश सेवा में होने के कारण अपने स्थायी निवास स्थान से दूर हैं, जैसे सशस्त्र बलों के सदस्य और सरकारी कर्मचारी।



राजनीतिक दलों को दी गई जानकारी
निर्वाचन आयोग ने इस संशोधित तिथि की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दे दी है। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी दल इस बदलाव से अवगत हों और मतदाता सूचियों के प्रकाशन से पहले अपनी आपत्तियां या सुझाव प्रस्तुत कर सकें।

चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी अर्ह मतदाताओं के नाम सही और अद्यतन तरीके से सूचीबद्ध हों। यह प्रक्रिया चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए बेहद जरूरी है।

Also Read

अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

5 Jan 2025 01:36 AM

लखनऊ Lucknow News :  अखिलेश यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, कहा- सीएम योगी नहीं, भ्रष्ट योगी हैं, वह ईमानदार भी नहीं, मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें