कहा जा रहा है कि एल्विश ने जो जवाब दिए हैं, उससे प्रवर्तन निदेशालय के अफसर संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में एल्विश यादव की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। वहीं देर शाम ईडी के कार्यालय से निकलते वक्त मीडियाकर्मियों ने सीढ़ियों पर ही एल्विश को घेर लिया।
UP News : एल्विश यादव का सात घंटे की पूछताछ में इन सवालों से हुआ सामना! दोबारा तलब कर सकती है ईडी
Jul 23, 2024 21:50
Jul 23, 2024 21:50
ईडी ने कई सवालों की बौछार की
बताया जा रहा है कि सवालों की बौछार होने पर कई बार एल्विश यादव ने कुछ देर की चुप्पी साध ली। उसने सांप की सप्लाई के मामले में खुद को निर्दोष बताया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एल्विश से पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की थी। उन्होंने एल्विश की बैंक डिटेल, इनकम टैक्स डिटेल आदि का पूरा रिकॉर्ड उसके सामने रखा। अधिकारियों ने एल्विश से ये जानने की कोशिश की आखिरक वह इतनी महंगी लाइफस्टाइल कैसे जीता है। उसके पास महंगी गाड़ियां कहां से आई और विदेश यात्रियों का आर्थिक आधार क्या है। कहा जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों के सवालों के आगे कई बार एल्विश ने जवाब से बचने की कोशिश की, उसने गोलमोल जवाब देकर भी बचने की कोशिश की।
एल्विश के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं ईडी के अधिकारी
कहा जा रहा है कि एल्विश ने जो जवाब दिए हैं, उससे प्रवर्तन निदेशालय के अफसर संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में एल्विश यादव की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। वहीं देर शाम ईडी के कार्यालय से निकलते वक्त मीडियाकर्मियों ने सीढ़ियों पर ही एल्विश को घेर लिया। उन्होंने एल्विश से ईडी की पूछताछ को लेकर जानकारी करनी चाही। हालांकि एल्विश ने कोई जवाब नहीं दिया। एल्विश चुप्पी साधते हुए निकल गए। वहीं ईडी की ओर से एल्विश से पूछे गए सवालों को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एल्विश की आय को लेकर जांच पड़ताल हुई और तेज
ईडी के अफसर अब एल्विश के दिए गए जवाबों की सच्चाई जानने में जुट गए हैं। इसकी गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उसकी आय के सभी सोर्स को भी खंगाला जा रहा है। ईडी को पूरी जानकारी जुटाने के बाद अगर एल्विश के जवाबों में कोई गड़बड़ी मिलती है या फिर दोबारा पूछताछ की जरूरत महसूस होती है तो वह उसे फिर बुला तलब कर सकती है।
नोएडा पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स की ओर से एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा कमिश्नरेट में 2 नवंबर 2023 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एल्विश पर संगठित गिरोह बनाकर सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा, एनसीआर के फाॅर्म हाउस, बड़े होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स आदि में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस तफ्तीश में एल्विश की संलिप्तता की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एल्विश और उसके करीबी मशहूर गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में भी गाने में सांपों के इस्तेमाल करने का मामला दर्ज है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें