लखनऊ-अयोध्या रोड पर जाम का 'द एंड' : कमता चौराहे का आईलैंड छोटा कर हाईवे किया जाएगा चौड़ा, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

कमता चौराहे का आईलैंड छोटा कर हाईवे किया जाएगा चौड़ा, लाखों लोगों को मिलेगी राहत
UPT | लखनऊ-अयोध्या रोड पर जाम

Jan 04, 2025 15:18

लखनऊ-अयोध्या रोड पर दबाव पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर का बढ़ता दायरा और शहरों के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से लोग इस मार्ग का बेहद उपयोग करते हैं। यहां से दैनिक गुजरने वाले लोगों के साथ रोडवेज की बसों और अन्य वाहनों का बड़ा दबाव है। अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन तीन से चार लाख वाहन इस सड़क पर चलते हैं।

Jan 04, 2025 15:18

Lucknow News : शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम बड़ी समस्या बना हुआ है। इनमें लखनऊ-अयोध्या रोड पर रोजाना लगने वाल जाम लोगों के कई घंटे बर्बाद कर रहा है। इस जाम की वजह से लोग अपने गंतव्य तक कई घंटे बेहद देरी से पहुंच रहे हैं। इस जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रशासन स्तर पर कदम उठाए गए। यातायात का नया प्लान तैयार किया गया। लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है। अब कमता चौराहे का आईलैंड छोटा करने का निर्णय किया गया है। प्रशासन का दावा है कि इससे वाहनों की आवाजाही में सुगमता मिलेगी।

सर्वे में सामने आया जाम का कारण
लखनऊ के कमता चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर यातायात विभाग के सर्वे में अहम खुलासा हुआ है। इसमें जाम के पीछे कई कारण बताए गए हैं। अब इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी इस समस्या के जड़ से खात्मे में जुट गए हैं। इसके ​लिए चौराहे का आईलैंड छोटा किया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लोक निर्माण विभाग को इसे छोटा करने के साथ हाईवे को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं। आईलैंड छोटा होने से वाहनों को घूमने में आसानी होगी और जाम की समस्या कम होगी।



तीन से चार लाख वाहन गुजरते हैं रोजाना
लखनऊ-अयोध्या रोड पर दबाव पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर का बढ़ता दायरा और शहरों के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से लोग इस मार्ग का बेहद उपयोग करते हैं। यहां से दैनिक गुजरने वाले लोगों के साथ रोडवेज की बसों और अन्य वाहनों का बड़ा दबाव है। अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन तीन से चार लाख वाहन इस सड़क पर चलते हैं। ऐसे में कमता तिराहा, चिनहट तिराहा, बाबू बनारसी दास कट, मटियारी कट, तिवारीगंज कट, मर्सिडीज कट पर जाम लगता है। यातायात विभाग के सर्वे में खुलासा हुआ कि अंडरपास के डिजाइन में गड़बड़ी और बिजली पोल जाम की प्रमुख वजह हैं।

अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश
अब मंडलायुक्त ने चौराहे और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद अवैध कब्जों और अतिक्रमण को तत्काल हटाने का कहा है। इसके साथ ही ब्लैक टॉपिंग बढ़ाने और क्षेत्र की मानीटरिंग नियमित करने पर भी जोर दिया। अवैध होर्डिंग्स, बैनर और एलईडी बोर्ड्स को तुरंत हटाने के लिए कहा गया। इससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी। मंडलायुक्त ने कमता बस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए पीछे के रास्ते को बेहतर बनाने और वहां से रोडवेज बसों के संचालन के निर्देश दिए है। उन्होंने बस स्टेशन के अंदर की बाउंड्री तोड़ने का आदेश दिया, ताकि अधिक जगह उपलब्ध हो सके। सिटी बसों का संचालन भी इस नए मार्ग से ही कराने की योजना बनाई गई है।

अयोध्या रोड पर जाम से निजात के लिए योजना
अयोध्या रोड पर बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए कमिश्नर ने विभिन्न कार्यों को चिह्नित कर उन्हें शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। इन कार्यों में सड़क चौड़ीकरण, अवैध निर्माण हटाना और वैकल्पिक मार्ग बनाना शामिल है। हाईकोर्ट के टर्न को भी जाम की एक प्रमुख वजह माना गया है। इसके मद्देनजर कमिश्नर ने एलडीए, नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग के अफसरों को हाईकोर्ट के संबंधित अधिकारियों से बात कर इस टर्न को ब्लॉक करने का सुझाव दिया है। इससे ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है।

Also Read

अभ्यर्थियों ने घेरा पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय, रेडियो ऑपरेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग

6 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ Lucknow News : अभ्यर्थियों ने घेरा पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय, रेडियो ऑपरेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग

तीन साल से रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी सोमवार को सड़क पर उतर आए। विधानसभा मार्ग स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर एकत्र हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। और पढ़ें