नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 21.5 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का शिड्यूल निर्धारित किया गया है।
UP News : ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा- बिजली कटौती की भरपाई अतिरिक्त सप्लाई देकर करें
Jul 31, 2024 13:24
Jul 31, 2024 13:24
- ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे दी जाएगी बिजली
- रोस्टर के दौरान अतिरिक्त आपूर्ति देकर होगी भरपाई
किसानों को सिंचाई में न हो समस्या
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 21.5 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का शिड्यूल निर्धारित किया गया है। यदि किसी क्षेत्र में स्थानीय फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो रोस्टर के दौरान अतिरिक्त आपूर्ति देकर उसकी भरपाई की जाए। उदाहरण के लिए, यदि किसी गांव में सुबह 6 से 9 बजे और दोपहर 12 से 3 बजे के बीच रोस्टिंग निर्धारित की गई है और स्थानीय फाल्ट के कारण सुबह 9 से 12 बजे के बीच 2 घंटे की आपूर्ति बाधित होती है, तो दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान 2 घंटे की अतिरिक्त आपूर्ति की जाए। इस तरह की व्यवस्था कृषि फीडरों पर भी लागू होगी, ताकि किसानों को सिंचाई में कोई समस्या न हो। यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से सभी डिस्कॉम अपने क्षेत्रों में लागू करेंगे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें