यूपी डीजीपी के नाम पर रुपये मांग रहे जालसाज : फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल बनाया, एफआईआर दर्ज

फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल बनाया, एफआईआर दर्ज
UPT | यूपी डीजीपी के नाम पर रुपये मांग रहे जालसाज

Dec 31, 2024 13:42

डीजीपी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल बनाकर ठगी करने लगे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Dec 31, 2024 13:42

Luckow News : साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की तरकीब ढूंढ रहे हैंं। इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल बनाकर ठगी करने लगे। इस पर कई रील और वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इसमें डीजीपी के दौरे और निरीक्षण से जुड़े वीडियो गानों के साथ पोस्ट किए गए हैं। साथ ही मदद के नाम पर पैसे मांगें जा रहे। इस मामले में लखनऊ के साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

फर्जी आईडी से मांगी जा रही आर्थिक मदद
डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर चल रहे फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आईडी के जरिए जयपुर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर लोगों से मदद की अपील की जा रही है। ठग दावा कर रहे हैं कि वे जयपुर हादसे के पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अधिक से अधिक आर्थिक मदद करें। इसके लिए आरोपियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्यूआर कोड भी लगाए हैं।



एसआई ने दर्ज कराई एफआईआर
डीजीपी मुख्यालय की ओर से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। एफआईआर के में कहा गया है कि साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इसमें उनकी फोटो लगाई गई है। इस अकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया है। आरोपियों ने इसके अलावा डीजीपी के नाम पर फर्जी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई हैं। जिसके जरिए धोखाधड़ी की जा रही है।

डीजीपी के नाम पर फर्जी अकाउंट्स
साइबर अपराधियों ने prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इसमें डीजीपी की फोटो भी लगा दी गई है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है। 

Also Read

कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामभक्त और सुशासन के थे प्रतीक

5 Jan 2025 12:00 PM

लखनऊ UP News : कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामभक्त और सुशासन के थे प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और 'पद्म विभूषण' सम्मानित स्व. कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 2, मॉल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। और पढ़ें