Lucknow News : विधानभवन के सामने दंपति ने बच्चों संग किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की तत्परता से टली घटना

विधानभवन के सामने दंपति ने बच्चों संग किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की तत्परता से टली घटना
UPT | हजरतगंज कोतवाली लाया गया परिवार।

Jan 10, 2025 14:36

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोपहर विधानभवन के सामने दंपति ने बच्चों संग किया आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें आत्मदाह करने से रोक लिया।

Jan 10, 2025 14:36

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोपहर विधानभवन के सामने एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ विधानभवन के सामने पहुंचे और पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें आत्मदाह करने से रोक लिया। फिलहाल सभी को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है।

बच्चो पर भी डाला पेट्रोल
निगोहां इलाके के रहने वाले राजकमल रावत (34) पुत्र बराती लाल अपनी पत्नी नीतू कुमारी (27), पुत्री जिया सिंह (06), जियांशी (08) और पुत्र रुद्रांश (03) के साथ शुक्रवार को लगभग 12:20 बजे विधान भवन गेट नंबर चार के सामने पहुंचे। वह पांच लीटर की पिपिया में पेट्रोल लेकर आये थे। राजकमल ने अपने और परिवार के ऊपर पेट्रोल डाल लिया। लेकिन मौके पर मौजूद महिला सिपाही लक्ष्मी देवी और अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार को समय पर बचा लिया। इसके बाद दंपति को हजरतगंज कोतवाली लाकर पूछताछ की गई।



परिवार को परेशान करने का आरोप
राजकमल ने आरोप लगाया कि विपक्षी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इस कारण वह लगभग साढ़े तीन महीने जेल में रहे। जेल से रिहा होने के बाद भी विपक्षी उन्हें और उनके परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी वजह से वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read

प्रदेश के चार जिलों में मुठभेड़, छह गिरफ्तार, चार के पैर में लगी गोली, जानिए किन स्थानों पर हुई पुलिस की भिड़ंत   

10 Jan 2025 05:37 PM

लखनऊ ऑपरेशन लंगड़ा : प्रदेश के चार जिलों में मुठभेड़, छह गिरफ्तार, चार के पैर में लगी गोली, जानिए किन स्थानों पर हुई पुलिस की भिड़ंत   

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने शाहजहांपुर, नोएडा, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में कड़ी कार्रवाई की है। शाहजहांपुर में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियान से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। और पढ़ें