Lucknow News : किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सर्किल रेट-मुआवजा और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग

किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सर्किल रेट-मुआवजा और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग
UPT | किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव।

Jan 07, 2025 22:29

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने भूमि का सर्किल रेट, मुआवजा तथा गन्ने का मूल्य बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Jan 07, 2025 22:29

Lucknow News : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने भूमि का सर्किल रेट, मुआवजा तथा गन्ने का मूल्य बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि जिला प्रशासन जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ा रहा है। जिससे किसानों की जमीन का मुआवजा बहुत कम मिल रहा है। किसानों ने बाजार की दर पर मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। गन्ने का मूल्य भी बढ़ाने तथा इसकी बकाया रकम का भुगतान करने की भी मांग की। 

किसानों की समस्या का निदान नहीं
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में कई जगह किसान आन्दोलन कर रहे हैं। उनकी समस्याएं प्रशासन नहीं सुन रहा है। आवास विकास तथा एलडीए नयी योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहित कर रहे हैं। डीएम सर्किल रेट न बढ़ने की वजह से उन्हें मुआवजा बहुत कम मिलेगा। बाजार में जमीन की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं। 



एमएसपी लागू करने की मांग
किसानों ने बताया कि वर्ष 2015 से जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। किसानों ने बताया कि गन्ने का मूल्य भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। इससे किसानों की स्थिति खराब हो रही है। गन्ने के मूल्य का भुगतान भी नहीं हो रहा है। किसानों ने एमएसपी लागू करने की मांग उठायी।

Also Read

सीएम योगी बोले- महाकुंभ आध्यात्मिकता-आधुनिकता का संगम, भव्य आयोजन वैश्विक पटल पर छोड़ेगा नई छाप

8 Jan 2025 07:59 PM

लखनऊ UP News : सीएम योगी बोले- महाकुंभ आध्यात्मिकता-आधुनिकता का संगम, भव्य आयोजन वैश्विक पटल पर छोड़ेगा नई छाप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के माध्यम से भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। और पढ़ें