इमरजेंसी का विरोध : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- सिख विरोधी नैरेटिव फैला रही फिल्म  

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- सिख विरोधी नैरेटिव फैला रही फिल्म  
UPT | लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी फिल्म इमरजेंसी को लेकर प्रेसवार्ता करते।

Sep 03, 2024 02:34

लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि यह फिल्म सिख विरोधी नैरेटिव फैला रही है।

Sep 03, 2024 02:34

Short Highlights
  • लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रकरण को लेकर सीएम योगी ​से मिलने का मांगा वक्त
  • किसानों से माफी नहीं मांगने पर कंगना पर मानहानि का मुकदमा करेगी कमेटी 
Lucknow News : लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि यह फिल्म सिख विरोधी नैरेटिव फैला रही है। इसमें सिखों को अलगाववादी के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है। कहा, फिल्म में जब तक सिखों के खिलाफ भड़काऊ सीन हटाया नहीं जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।

सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की मांग
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड मुंबई को इस फिल्म को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए याचिका दी गई है। सेंसर बोर्ड से अनुरोध किया गया है कि फिल्म में सिख समाज के विरुद्ध भड़काऊ दृश्य हटाए जाएं। फिल्म रिलीज होने से पहले सिख संगठनों को दिखाई जाए। लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी, एसजीपीसी दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और तख्त श्री अकाल तख्त साहिब को फिल्म दिखाकर संतुष्ट किया जाए।

कंगना रनौत को भेजा लीगल नोटिस 
कमेटी के अधिवक्ता सरदार जसवीर सिंह (राजू बक्शी) ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेजा गया है। उनकी ओर जवाब नहीं आने पर धारा 295, 499 और 500 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मीत कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह रोमी ने कहा कि सांसद कंगना रनौत एक समुदाय के प्रति नफरत फैलाने का काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री से​ मिलने का मांगा समय
महामंत्री सरदार हरपाल सिंह ने कहा कि इस मामले में ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से​ मिलने का समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को कंगना रनौत को अनुशासित करना चाहिए। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसानों को देशद्रोही और बलात्कारी कहा है। इस विवाविद टिप्पणी पर कंगना रनौत को माफी मांगनी चाहिए। कंगना के माफी नहीं मांगने पर लखनऊ गुरुद्वारा कमेटी उन पर मानहानि का मुकदमा करेगी।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें