Lucknow News : तेलीबाग में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

तेलीबाग में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
UPT | तेलीबाग में कपड़े के शोरूम में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू।

Dec 02, 2024 12:57

पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार स्थित वी-2 मार्ट में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय शोरूम बंद था, जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Dec 02, 2024 12:57

Lucknow News : पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार स्थित वी-2 मार्ट में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय शोरूम बंद था, जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
शोरूम के मैनेजर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे जब शटर खोला गया, तो भीतर से घना धुआं निकलता दिखा। जानकारी के अनुसार आग शोरूम की दूसरी मंजिल पर लगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर सुरक्षित रहा। घटना के समय शोरूम के भीतर कोई नहीं था। शोरूम संचालक के अनुसार, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। मौके पर पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी और फायर स्टेशन प्रभारी मौजूद हैं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।



दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया की हमे सुबह 9 :19 बजे के आस पास आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पीजीआई और हजरतगंज से तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, समय पर आग बुझा ली गई।

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें