किसान पथ पर बुधवार को एक चलती डीसीएम वाहन में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Lucknow News : किसान पथ पर चलती डीसीएम में आग, लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद, राजस्थान से बिहार होनी थी सप्लाई
Dec 25, 2024 12:59
Dec 25, 2024 12:59
आग बुझाने के बाद सामने आया बड़ा खुलासा
इंस्पेक्टर ने बताया की आग पर काबू पाने के बाद डीसीएम वाहन की जांच की गई। अंदर एक गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक मौके से पहले ही फरार हो चुका था। शुरुआती जांच में पता चला कि यह शराब राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही थी।
क्रेन से थाने पहुंचाई गई डीसीएम
पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर क्रेन के जरिए थाने भिजवाया। वाहन में लदी शराब की पेटियों को गिनने पर पता चला कि इसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये है। अधिकारियों ने इसे अवैध शराब तस्करी का मामला बताया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को शक है कि यह तस्करी का एक संगठित मामला हो सकता है। शराब की इस बड़ी खेप को बिहार ले जाया जा रहा था, जहां शराबबंदी लागू है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
Also Read
25 Dec 2024 09:20 PM
पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। और पढ़ें