Lucknow News : एसजीपीजीआई में पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक शुरू, वार्ड भी तैयार 

एसजीपीजीआई में पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक शुरू, वार्ड भी तैयार 
UPT | ट्रांसजेंडर क्लीनिक पीजीआई में शुरू।

Jul 20, 2024 01:17

पीजीआई के निदेशक डॉ. राधा कृष्ण धीमन ने कहा कि इस क्लीनिक की स्थापना से ट्रांसजेंडर समुदाय के सभी सदस्यों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी।

Jul 20, 2024 01:17

Lucknow News : संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में ट्रांसजेंडर का इलाज संभव हो गया है। उत्तर भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक पीजीआई में शुरू किया गया है। इनकी चिकित्सा के लिए क्लीनिक हर शुक्रवार को संचालित होगा। इंडोक्राइन विभाग के प्रमुख और नोडल अधिकारी डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि ट्रांसजेंडरों की चिकित्सा के लिए ओपीडी हर शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एक छह बेड का वार्ड भी बनाया गया है।

क्लीनिक से मिलेगा बेहतर इलाज 
उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं सलाहकार देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी ने क्लीनिक  के उद्घाटन समारोह में ट्रांसजेंडर समुदाय की चुनौतियों और उनके कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की। पीजीआई के निदेशक डॉ. राधा कृष्ण धीमन ने कहा कि इस क्लीनिक की स्थापना से ट्रांसजेंडर समुदाय को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। पीजीआई के सीएमएस डॉ. संजय धीराज ने कहा कि ट्रांसजेंडर की देखभाल के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जाएगा।

मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं होंगी उपलब्ध
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को हमारे समाज में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस क्लीनिक के माध्यम से पीजीआई में ट्रांसजेंडरों को विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं और व्यापक देखभाल प्रदान की जाएगी। इसमें हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, रिडक्शन मैमोप्लास्टी, जननांग पुनर्निर्माण सर्जरी, परामर्श, मनोरोग सहायता और त्वचा संबंधी इलाज शामिल हैं।

इन विभगों को किया गया शामिल 
ट्रांसजेंडरों की चिकित्सा के लिए छह विभागों की सहायता ली जाएगी, जिनमें प्लास्टिक सर्जरी और बर्न विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव अग्रवाल, यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांटेशन विभाग के प्रमुख डॉ. एमएस अंसारी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रोमिल सैनी, त्वचा और यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित कुमार और माइक्रोबायोलॉजी की प्रमुख डॉ. रुंगमेई एसके मराक शामिल हैं। 

Also Read

जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

23 Nov 2024 07:00 AM

लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव : जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्‍ता स्थित नवीन गल्‍ला मंडी में होगी। 20 राउंड में  मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें