Lucknow News : पुलिस कमिश्नरेट में पांच प्रभारी निरीक्षक-सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले, जानें ​किसे कहां मिली तैनाती

पुलिस कमिश्नरेट में पांच प्रभारी निरीक्षक-सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले, जानें ​किसे कहां मिली तैनाती
UPT | UP Police Transfer

Nov 12, 2024 11:48

तबादला सूची के मुताबिक वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली-सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात लखनऊ बनाया गया है।

Nov 12, 2024 11:48

Lucknow News : यूपी में तबादलों का दौर जारी है। शासन ने मंगलवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पांच प्रभारी निरीक्षक से लेकर सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अफसरों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों के मुताबिक दो प्रभारी निरीक्षकों को उनकी प्रोन्नति के बाद नई तैनाती प्रदान की गई है। इसके अलावा तीन निरीक्षक-उप निरीक्षक को भी नवीन तैनाती सौंपी गई है।

दो अफसरों को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के पद पर तैनाती
तबादला सूची के मुताबिक वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली-सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात लखनऊ बनाया गया है। बृजेश कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक पारा-सहायक सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। 



पंकज कुमार अम्बष्ट को प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली की जिम्मेदारी
इसी तरह निरीक्षक-उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल केे तहत पंकज कुमार अम्बष्ट पीआरओ पुलिस आयुक्त को प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली, सुरेश सिंह प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद को प्रभारी निरीक्षक पारा और सतीश चंद्र साहू प्रभारी साइबर सेल को प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद बनाया गया है।

Also Read

यूपी के डिप्टी सीएम ने दी सपा को कड़ी चेतावनी, बोले- कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

29 Nov 2024 05:07 PM

लखनऊ संभल मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश : यूपी के डिप्टी सीएम ने दी सपा को कड़ी चेतावनी, बोले- कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

संभल के मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सपा पर तीखा हमला किया... और पढ़ें