उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजधानी के कृष्णानगर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) में...
लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद : यूपी एटीएस में तैनात महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर पति को पीटा
Nov 14, 2024 02:03
Nov 14, 2024 02:03
घर में घुसकर की छेड़खानी और मारपीट
अलीनगर कृष्णानगर की रहने वाली महिला और उनके पति पुलिस विभाग के एटीएस में तैनात हैं। महिला का आरोप है कि उनके घर के सामने लालखेड़ा अलीनगर के रहने वाले अंकित यादव नाम के व्यक्ति की दुकान है। सोमवार रात करीब आठ बजे अंकित अपने 4 से 5 साथियों के साथ गालियां देने लगे। महिला के पति ने जब विरोध किया तो सब माने नहीं बल्कि घर के अंदर घुस गए और महिला से छेड़खानी करने लगे। महिला के कपड़े फाड़ दिए। पति बीच-बचाव करने लगे तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे दोनों को काफी चोट आईं।
ये भी पढ़ें : Azamgarh News : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, महीने में दूसरी बार सीज हुआ आर्या हॉस्पिटल
जान से मारने की धमकी देते रहे
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबंगों को बाहर निकालकर 112 पर सूचना दी गई। अंकित यादव साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर बैठ गया। धमकी देते रहे कि तुम लोगों को मार डालेंगे। इसके पहले भी दबंग ऐसा कर चुके हैं। कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Balrampur News : घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला
Also Read
22 Nov 2024 04:51 PM
बोर्ड ने कहा कि भर्ती का अंतिम परिणाम तभी जारी किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसा कि यूपीएससी द्वारा भी किया जाता है... और पढ़ें