राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से अलीगढ़ मुरादाबाद श्रावस्ती आजमगढ़ व चित्रकूट की उड़ाने इस महीने शुरू होगी। फ्लाईबिग एयरलाइंस...
काम की खबर : लखनऊ से 5 जिलों की उड़ान होगी आसान, नई स्कीम से हुई शुरुआत
Feb 10, 2024 17:11
Feb 10, 2024 17:11
स्कीम के तहत हुई शुरुआत
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत पहले ही राजधानी लखनऊ से जयपुर, इंदौर और देहरादून की विमान सेवा शुरू की गई, जिसमें ATR श्रेणी के विमान इस्तेमाल किए जाते थे। लेकिन, बाद में इस सेवा को बंद कर दिया गया। वहीं, दोबारा से उड़ान स्कीम को गति देने के लिए सरकार द्वारा छोटी एयरलाइंस सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। राजधानी लखनऊ से पांच शहरों के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस 19 सीटर विमान की सेवाएं शुरू करेगा। जिसमें सभी विंडो सीट होगी।
किराया कम होगा, समय भी बचेगा
राजधानी लखनऊ से पांच शहरों के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस की उड़ने इसी महीने शुरू होगी, जिनका किराया अनुमानित 1800 से 2500 रुपए बताया जा रहा है। वहीं, राजधानी लखनऊ से अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट जाने में करीब एक से डेढ़ घंटा ही समय लगेगा।
Also Read
22 Nov 2024 05:20 PM
सीएम योगी के निर्देश पर राज्य में लंबित क्षतिपूर्ति मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस पहल के तहत रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। और पढ़ें