यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल बनाकर रुपये मांगने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Lucknow News : डीजीपी की फर्जी आईडी बनाकर रुपये मांगने वाला जालसाज गिरफ्तार
Jan 05, 2025 20:24
Jan 05, 2025 20:24
केस दर्ज होने पर अकाउंट किए डिलीट
साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि 30 दिसम्बर को पुलिस महानिदेशक की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर जयपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट में मृतकों के परिवारजनों की मदद के लिए रुपये मांगने का मामला सामने आया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी अमित कुमार (43) पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर के मुताबिक, केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी ने अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे। जिसकी वजह से उसे ट्रेस करना और सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि बैंक डिटेज और सर्विलांस की मदद आरोपी को दबोच कर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी आईटीआई पास है।
फर्जी आईडी से मांग रहा था आर्थिक मदद
डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आईडी के जरिए आरोपी जयपुर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर लोगों से मदद की अपील कर रहा था। लोगों से आग्रह कर रहा था कि वे अधिक से अधिक आर्थिक मदद करें। इसके लिए आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यूआर कोड भी लगाया था। जालसाज ने prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर डीजीपी की फोटो भी लगाई थी। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) नाम से चला रहा था। इस मामले में डीजीपी मुख्यालय की ओर से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया था।
Also Read
8 Jan 2025 01:23 PM
मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। और पढ़ें