बदलता उत्तर प्रदेश : नए साल पर 594 KM लंबा गंगा एक्सप्रेसवे होगा तैयार, मेरठ, हापुड़ समेत 12 जिलों को करेगा कनेक्ट 

नए साल पर 594 KM लंबा गंगा एक्सप्रेसवे होगा तैयार, मेरठ, हापुड़ समेत 12 जिलों को करेगा कनेक्ट 
UPT | Ganga Expressway

Nov 01, 2024 13:21

गंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा....

Nov 01, 2024 13:21

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का संचालन शुरू करने की योजना है। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ते हुए शाहजहांपुर जिले के 44 गांवों से होकर 42 किमी की दूरी तय करेगा। निर्माण एजेंसियों का दावा है कि दिसंबर के अंत तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। ओवरब्रिज और अंडरपास जैसे बड़े कार्य 80 प्रतिशत से ज्यादा पूरे हो चुके हैं और छोटे कार्यों के लिए दिन-रात काम चल रहा है। 

12 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। जलालाबाद में इस एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है, जहां उबरिया गांव में फ्लाईओवर का अप्रोच बनाया गया है। यहां इंटरचेंज भी बनाया जा रहा है, ताकि शाहजहांपुर और जलालाबाद से आने वाले लोग सीधे गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकें।


इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और हवाई पट्टी
गंगा एक्सप्रेसवे के पास एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है। जलालाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलड़िया में इसके निर्माण के लिए 600 किसानों की 105 हेक्टेयर जमीन के बैनामे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, जलालाबाद के पांच गांवों में हवाई पट्टी का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, जिसमें 90 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। 

ये भी पढ़ें : 'बटेंगे तो कटेंगे' भाजपा का नारा नहीं : केशव मौर्य ने बताया भाषण का हिस्सा, बोले- ये है भाजपा का असली...

यूपी में एक्सप्रेसवे का विस्तार
बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में कुल 13 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से छह चालू हैं और सात निर्माणाधीन हैं। प्रदेश में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 3,200 किलोमीटर है और गंगा एक्सप्रेसवे, जो उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPDA) के तहत बन रहा है, राज्य की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा। निर्माण पूरा होने के बाद यह राज्य की जीडीपी में मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें : सपा-भाजपा के बीच पोस्टर वॉर जारी : अब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का लगाया पोस्टर, उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज
 

Also Read

69 जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

1 Nov 2024 07:04 PM

लखनऊ दीपावली पर लखनऊ में कई घरों में अग्निकांड : 69 जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

शहर में दीपावली की रात से अगले दिन शुक्रवार देर शाम तक दमकल विभाग को विभिन्न इलाकों से आग लगने की 69 सूचनाएं मिलीं। और पढ़ें