जिलों को डीजीपी मुख्यालय और भर्ती बोर्ड से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन और ठहरने में कोई समस्या न हो। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है...
यूपी में सिपाही भर्ती : 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 युवाओं ने किया आवेदन
Aug 21, 2024 23:48
Aug 21, 2024 23:48
निशुल्क बस यात्रा का लाभ ले सकेंगे अभ्यर्थी
बता दें, अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थी यूपी की सीमा में प्रवेश करने के बाद अपने परीक्षा केंद्र तक निशुल्क बस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने एडमिट कार्ड की दो प्रतियां साथ लेनी होंगी, जो बस टिकट का काम करेंगी। इस सुविधा से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और लौटने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा। इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
जिलों को डीजीपी मुख्यालय और भर्ती बोर्ड से दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन और ठहरने में कोई समस्या न हो। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
बिहार से सबसे अधिक आवेदन
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन बिहार से आए हैं, जिसमें करीब 2.67 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान का स्थान है। हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के हजारों युवा भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, गोवा, दमन और दीव, और पुडुचेरी के युवाओं ने भी आवेदन किया है।
सिपाही भर्ती में शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
बिहार - 2,67,296
मध्य प्रदेश - 98,400
राजस्थान - 97,276
हरियाणा - 74,767
दिल्ली - 42,260
झारखंड - 17,112
उत्तराखंड - 14,627
पश्चिम बंगाल - 5,512
पंजाब - 3,404
महाराष्ट्र - 3,151
Also Read
14 Nov 2024 10:19 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन स्थित कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। और पढ़ें