Lucknow News : लखनऊ एयरपोर्ट पर 71 लाख रुपये का सोना और सिगरेट बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ एयरपोर्ट पर 71 लाख रुपये का सोना और सिगरेट बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
UPT | सोना व विदेशी सिगरेट की तस्करी।

Mar 24, 2024 12:06

लखनऊ में कस्टम विभाग ने 5 यात्रियों के पास से 600 ग्राम सोना व 1320 डिब्बी विदेशी सिगरेट की बरामद की। अबू धाबी और शाहजहां से आए 5 यात्रियों को...

Mar 24, 2024 12:06

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। कस्टम विभाग ने 5 यात्रियों के पास से 600 ग्राम सोना व 1320 डिब्बी विदेशी सिगरेट की बरामद की है। बरामद की गई सिगरेट और सोना अबू धाबी और शाहजहां से वायु मार्ग के द्वारा लखनऊ लाई जा रही थी। सिगरेट और सोने की कीमत लगभग 71 लाख रुपये आंकी जा रही है।

लगातार जारी है सोना व विदेशी सिगरेट की तस्करी
कस्टम विभाग पूरी तरह से एयरपोर्ट पर तैनात रहता है लेकिन फिर भी यात्री तरह-तरह के तरीके अपनाकर सोना व विदेशी सिगरेट की तस्करी कर रहे हैं। अधिकतर सोना व विदेशी सिगरेट अबू धाबी और सऊदी से वायु मार्ग के द्वारा भारत लाया जाता है। जिसमें कुछ ही लोग कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ते हैं बाकी नए-नए तरीके अपनाते हुए बच्च कर निकल जाते हैं।

Also Read

होटल और कॉलेज चलाने वालों की जेब होगी और ढीली, यूपी सरकार लगाएगी तीन गुना टैक्स, आदेश जारी

7 Jul 2024 11:50 PM

लखनऊ बड़ा फैसला : होटल और कॉलेज चलाने वालों की जेब होगी और ढीली, यूपी सरकार लगाएगी तीन गुना टैक्स, आदेश जारी

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश नगर पालिका (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर) नियमावली-2024 जारी कर दी है। इसके आधार पर अब नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी गृहकर की वसूली होगी। और पढ़ें