हरदोई जिले में अवैध बस संचालन की समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन डबल डेकर बसों को जब्त किया गया।
हरदोई में अवैध बस संचालन पर कार्रवाई : तीन डबल डेकर बसें सीज, सीओ ने चलाया अभियान
Oct 17, 2024 01:06
Oct 17, 2024 01:06
- सीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान से अवैध बस संचालकों में हड़कंप मचा
- अभियान ने अवैध बस संचालकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है
- कई चालक अपनी बसों को छिपाने के लिए इधर-उधर भाग गए
पुलिस ने तीन डबल डेकर बसों को पकड़ा
सीओ शाहबाद अनुज मिश्रा ने डग्गामार बसों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिससे रोड पर चलने वाली अवैध बसों के चालकों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक की गई जांच के बाद तीन बसें अवैध रूप से रोड पर चलती हुई पकड़ ली गई। जिन्हें थाने ले जाकर सीज कर दिया गया।
आरटीओ व पुलिस नहीं दे रही ध्यान
हरदोई के शाहाबाद, पिहानी, जमुरा, टुर्मुकी समेत आसपास के कस्बों और गांव से प्रतिदिन दर्जनों डबल डेकर बसें अवैध रूप से संचालित होती हैं और यात्रियों को लेकर दिल्ली तक बेरोक टोक आती जाती हैं। ये बसें थानों के सामने से भी प्रतिदिन गुजरती हैं। इसके बावजूद संबंधित थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती हैं। आए दिन दुर्घटना भी घटित होती रहती हैं। इसके बावजूद आरटीओ और पुलिस को ध्यान नहीं देती है।
सीओ ने चलाया अभियान
यही कारण है बिना किसी डर के लिए बसें प्रतिदिन संचालित होती हैं। सीओ ने अवैध रूप से संचालित इन बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया और तीन बसों को कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया। सीओ की इस कार्रवाई से डग्गामार बसों के चालकों में हडकम्प मच गया है और कई बस चालक अपनी बस लेकर इधर-उधर खिसक लिए।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें